Rajasthan News: महाराष्ट्र से लौटने के बाद आसाराम का इलाज निजी आयुर्वेदिक संस्थान आरोग्यम में चल रहा है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य स्थिर भी नहीं है। इसी बीच, उनके बेटे नारायण सांई ने गुजरात हाई कोर्ट में अपने पिता से मिलने की अनुमति के लिए अर्जी दी है।

नारायण सांई ने कोर्ट में कहा है कि उनके पिता की हालत गंभीर है और कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है। उन्होंने आग्रह किया है कि उन्हें 2-3 दिनों के लिए मिलने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने इस मामले में आसाराम की सेहत से संबंधित जानकारी और अन्य दस्तावेज एक सप्ताह में पेश करने का निर्देश दिया है।
आसाराम आश्रम अहमदाबाद की ओर से साधकों को लगातार स्वास्थ्य अपडेट दिए जा रहे हैं। बीते 29 सितंबर को यह जानकारी दी गई थी कि आसाराम का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है और स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ है। गुरुवार को उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां उनका ईसीजी, ईको और यूरोलॉजी चेकअप हुआ। रिपोर्ट्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है और वे वापस आरोग्यम अस्पताल लौट आए हैं।
आसाराम को मिली 11 साल में पहली पैरोल
आसाराम को 11 साल में पहली बार पैरोल मिली थी, जब उनके शिष्य ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर हार्ट का इलाज करवाने का अनुरोध किया था। इसके बाद आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र के खोपोली स्थित माधव बाग अस्पताल भेजा गया था, जहाँ आसाराम का इलाज हुआ और पैरोल भी कुछ दिनों के लिए बढ़ाई गई थी।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘भाजपाइयों को देखते ही लोग कहते हैं…वो देखो-वो देखो ‘महाझूठा’ जा रहा’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा तंज
- महानदी विवाद की सुनवाई सितंबर तक स्थगित, मुख्यमंत्रियों ने सौहार्दपूर्ण समाधान पर पत्रों का आदान-प्रदान किया
- ‘देश का युवा सड़क पर लाठियां खा रहा है’, SSC छात्रों के आंदोलन पर केजरीवाल पर केंद्र सरकार का हमला, बोले- मोदी सरकार ने एक बार दिखाई अपनी तानाशाही
- धर्मांतरण पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा – छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है धर्मांतरण, अंतिम लड़ाई जारी
- छत्तीसगढ़ में राजस्व व्यवस्था पर टकराव: तहसीलदारों की हड़ताल के बीच भू-अभिलेख संघ ने की मध्यप्रदेश की तर्ज पर संवर्ग समायोजन की मांग