Rajasthan News: महाराष्ट्र से लौटने के बाद आसाराम का इलाज निजी आयुर्वेदिक संस्थान आरोग्यम में चल रहा है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य स्थिर भी नहीं है। इसी बीच, उनके बेटे नारायण सांई ने गुजरात हाई कोर्ट में अपने पिता से मिलने की अनुमति के लिए अर्जी दी है।

नारायण सांई ने कोर्ट में कहा है कि उनके पिता की हालत गंभीर है और कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है। उन्होंने आग्रह किया है कि उन्हें 2-3 दिनों के लिए मिलने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने इस मामले में आसाराम की सेहत से संबंधित जानकारी और अन्य दस्तावेज एक सप्ताह में पेश करने का निर्देश दिया है।
आसाराम आश्रम अहमदाबाद की ओर से साधकों को लगातार स्वास्थ्य अपडेट दिए जा रहे हैं। बीते 29 सितंबर को यह जानकारी दी गई थी कि आसाराम का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है और स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ है। गुरुवार को उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां उनका ईसीजी, ईको और यूरोलॉजी चेकअप हुआ। रिपोर्ट्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है और वे वापस आरोग्यम अस्पताल लौट आए हैं।
आसाराम को मिली 11 साल में पहली पैरोल
आसाराम को 11 साल में पहली बार पैरोल मिली थी, जब उनके शिष्य ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर हार्ट का इलाज करवाने का अनुरोध किया था। इसके बाद आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र के खोपोली स्थित माधव बाग अस्पताल भेजा गया था, जहाँ आसाराम का इलाज हुआ और पैरोल भी कुछ दिनों के लिए बढ़ाई गई थी।
पढ़ें ये खबरें भी
- PNB के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी का बिहार जीविका के साथ बैठक, जीविका दीदियों को प्रदान किया स्वीकृत ऋण हेतु स्वीकृति पत्र
- Hathras Stampede Case: पहले 8, अब बाकी बचे 3 और आरोपियों को हाईकोर्ट ने दी जमानत, 121 लोगों ने भगदड़ में गंवाई थी जान
- कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली पर भड़के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, 10 भाजपा सांसदों को लिखा पत्र, तत्काल कार्रवाई की मांग
- राम मंदिर में उमड़ेगा भक्तों का जन सैलाब : अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि
- 5वीं वाहिनी को मिले 106 नए आरक्षक: ट्रेनिंग के लिए पहुंचे सिर्फ 74, कहीं बाकियों को फर्जीवाड़ा का डर तो नहीं ?