Rajasthan News: सफाईकर्मी होते हुए आरएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर अधीनस्थ सेवा में चयनित होने के बाद सुर्खियों में छाने वाली आशा कंडारा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार आशा को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
बुधवार रात को एसीबी ने आशा को जैतारण के पास से 1 लाख 75 हजार की रिश्वत राशि के साथ पकड़ा। सबसे खास बात यह है कि खुद आशा सफाईकर्मी थी और आरएएस में चयनित होने के बाद अपने वर्ग के उत्थान की बात कह रही थी। मगर अब उसे ही सफाईकर्मी भर्ती में चयन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
एसीबी को जानकारी मिली थी कि वो सफाईकर्मी भर्ती के लिए लोगों से पैसा ले रही है। मंगलवार रात को वो जयपुर से पाली के लिए निकली थी। जैतारण में उसका बेटा रुपए लेकर पहुंचा। उसके साथ एक दलाल योगेंद्र चौधरी भी मौजूद था। एसीबी इंस्पेक्टर कंचन भाटी ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके से 1 लाख 75 हजार नकद राशि के साथ पकड़ा गया।
गौर हो कि साल 2021 में आशा का जब आरएएस परीक्षा का परिणाम आया तो जोधपुर की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली आशा एकदम से मीडिया की सुर्खियों छा गई थी। आशा ने 1997 में 12वीं पास की थी। उसके बाद 2013 में उसने फिर से पढ़ाई शुरू की। बीए करने के बाद उसने तैयारी शुरू की और 2018 आरएएस भर्ती के लिए फॉर्म भरा. प्री एग्जाम पास होने के बाद मुख्य परीक्षा पास की। इस बीच जोधपुर नगर निगम में बतौर सफाईकर्मी काम शुरू किया और लगातार दो साल तक काम करती रही। बाद में 2021 के फरवरी माह आरएएस भर्ती का परिणाम आया, जिसमें उनका चयन हो गया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 16 साल बाद भारत में होगी यूरेशियन ग्रुप की बैठक: इंदौर को मिला 25 देशों की मेजबानी का मौका, मनी लॉन्ड्रिंग, डिजिटल करेंसी, आतंकवाद फंडिंग रोकने पर बनेगी रणनीति
- CG News: IIT Bhilai में अश्लीलता परोसने वाले Comedian Yash Rathi के खिलाफ दर्ज हुई FIR
- Rajasthan News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो के साथ रील बनाने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार
- Mayor inter school sports competition: 20 नवंबर से शुरु होगी खेल स्पर्धा, 6 हजार खिलाड़ी करेंगे कौशल का प्रदर्शन, मिलेगा इतने रुपए का इनाम
- Maharashtra Elections: RBI गवर्नर और सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ डाला वोट, वोटरों को दिया स्पेशल मैसेज, अक्षय कुमार-फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी किया मतदान