Rajasthan News: 22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसे लेकर एक तरफ मोदी सरकार जोर- शोर से तैयारियां कर रही है वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जाने से इनकार कर दिया है। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना पक्ष रखा है।
उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर सबकी आस्था का केंद्र है। ये सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया तो झगड़ा मिट गया था। सभी देशवासियों ने फैसले का स्वागत किया। सरकार को भी उसी प्रकार का व्यवहार करना चाहिए था। इसका राजनीतिकरण किया गया है। गहलोत इसे भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम बताया, उन्होंने कहा कि, राम मंदिर सबका है जो शुरुआत से अगर सभी को साथ लेकर चलते तो ये नौबत नहीं आती। इसे RSS और भाजपा का कार्यक्रम बना दिया गया है, तो कांग्रेस इस कार्यक्रम में कैसे जायेगी? “
उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं और शंकराचार्यों, जो धर्म के सर्वेसर्वा हैं, जो पूरे सनातन धर्म को गाइड करते हैं, पूरे देश के शंकराचार्य इस कार्यक्रम का बॉयकॉट कर रहे हैं। इसका एक महत्व होता है। उन्होंने कहा कि, सवाल पूछा जाना चाहिए कि इस तरह का विवाद क्यों पैदा किया गया। गहलोत ने कहा कि, पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता हैं।’
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल