Rajasthan News: राजस्थान में बेरोजगारी भत्ते को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाया है। साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा से गुजारिश की वह युवाओं का बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द पुन: शुरू करें। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने अपने सोशल अंकाउट X पर पोस्ट किया है कि
राजस्थान में हमारी सरकार के दौरान युवाओं को 4500 रुपए महीने तक का बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया गया था जो उनके लिए बड़ा संबल होता है। मुझे बहुत सारे युवाओं ने बताया है कि बीते कई महीनों से उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी आ रही है।
उन्होंने आगे लिखा है कि अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री @NarendraModi ने चुनाव में गारंटी दी थी कि भाजपा सरकार आने पर हमारी किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि और मजबूत किया जाएगा। अब राजस्थान के युवाओं ने इस गांरटी पर भरोसा कर भाजपा को वोट तो दे दिया था पर अब उन्हें नौकरी या बेरोजगारी भत्ता नहीं केवल अफसोस मिल रहा है। मैं मुख्यमंत्री @BhajanlalBJP से कहना चाहूंगा कि युवाओं का बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द पुन: शुरू करें जिससे युवाओं को राहत मिल सके।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज
- ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, खुद को AK-47 से मारी गोली, विभाग में मचा हड़कंप
- Odisha News: जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल ने CM मोहन मांझी से की मुलाकात, राज्य में स्टील उद्योग को विकसित करने पर की चर्चा
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें