Rajasthan News: बलिदान दिवस पर आज राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम अशोक गहलोत ने पुष्पांजलि अर्पित कर राजीव गांधी को याद करते हुए कहा- ‘एक-डेढ़ महीने बाद राजीव गांधी पीएम बनने वाले थे, लेकिन वो हमारे बीच से चले गए, जब मुझे उनकी मौत की सूचना मिली, तब ऐसा लगा पैरों तले धरती खिसक गई हो, मुझे विश्वास ही नहीं हुआ’।

सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने एससी, एसटी, ओबीसी औऱ महिलाओं को अधिकार दिए। पंचायती राज के तहत अधिकार दिए।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में जाते है, लोग कहते है उन्हें आप गांधी के देश से आए है, 35 साल से गांधी परिवार का कोई सदस्य मंत्री, मुख्यमंत्री और पीएम नहीं बना है। संबोधन में सीएम गहलोत ने कहा कि ‘पीएम और गृह मंत्री समझे विपक्ष नहीं तो लोकतंत्र का अर्थ नहीं है। ये तो विपक्ष को खत्म करना चहता है।

कर्नाटक की जनता ने सबक सिखाया

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- ‘ वर्तमान में जो मीडिया खड़ा है इसके पीछे राजीव जी की सोच रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर ये लोग सत्ता में आ गए है। कर्नाटक की जनता इन लोगों के सबक सिखाया है। आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस जीतेगी। सीएम गहलतो ने कहा कि बीते सालों में 29 उप चुनाव बीजेपी हारी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें