Rajasthan News: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर के दौरे को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है, जबकि उन्हें तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए।

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी कर कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मणिपुर में हो रही हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा नहीं करने को अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया है। गहलोत ने कहा कि राज्यपाल आवास और मुख्यमंत्री के घर जैसे सुरक्षित स्थानों पर भी लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर विशेष ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर में अत्याधुनिक हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल कर आम लोगों पर हमले किए जा रहे हैं।
राजीव गांधी की कुर्बानी का जिक्र
अशोक गहलोत ने अपने बयान में यह भी याद दिलाया कि कैसे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने असम में शांति स्थापित करने के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार की कुर्बानी देने में कोई संकोच नहीं किया था। उन्होंने कहा कि इसी के कारण आज तक असम में शांति का दौर कायम है। गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि विपक्षी दलों, विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मांग पर मणिपुर का दौरा करें और वहां शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में देरी न करें।
पढ़ें ये खबरें भी
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत