Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार और पुलिस दोनों का इकबाल खत्म हो गया है”। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं, जो दर्शाता है कि कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

विधानसभा में विपक्ष को दबाने का आरोप
गहलोत ने कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष ने जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया, जिससे सदन ना चल सके। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में 45 सांसदों को निलंबित किया गया था, उसी तर्ज पर राजस्थान में 6 विधायकों को बिना कारण निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा, “सत्ता पक्ष का दायित्व होता है कि वह विपक्ष की आवाज सुने, न कि उन्हें चुप कराने की कोशिश करे।”
दलितों पर बढ़ते अत्याचार पर चिंता
गहलोत ने दलितों के साथ हो रही घटनाओं पर नाराजगी जताई और कहा कि “घोड़ी से उतारकर दलितों को शादी से रोका जा रहा है, जिससे साफ है कि सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।” उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य में भय का माहौल क्यों बढ़ रहा है और सरकार इस पर क्या कर रही है। जोधपुर सहित प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा पहले नहीं होता था।
बजट में जोधपुर को प्राथमिकता नहीं मिलने पर गहलोत की प्रतिक्रिया
जब गहलोत से पूछा गया कि “बजट में जोधपुर को प्राथमिकता क्यों नहीं मिली?”, तो उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में की गई घोषणाओं का जायजा लेने लगातार जोधपुर आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जोधपुर के लिए बनी बड़ी संस्थाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि वह इनका काम पूरा करे।
एसआई भर्ती पर सवाल टाल गए गहलोत
जब उनसे पूछा गया कि सरकार हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर निर्णय क्यों नहीं ले रही है, तो गहलोत ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि “हमारी सरकार को पेपर लीक मामले में बदनाम किया गया, जबकि यह समस्या पूरे देश में रही है।” लेकिन जब उनसे फिर सवाल किया गया तो वे बिना जवाब दिए निकल गए।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- MP TOP NEWS TODAY: मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री! IAS संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन, मरीज की पत्नी से धुलवाया एंबुलेंस, संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में सबसे ज्यादा ‘लव जिहाद’, लाडली बहनों को लेकर विजय शाह के बिगड़े बोल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- वानखेड़े में ऐतिहासिक पल…. जब क्रिकेट के भगवान से मिले फुटबॉल के ‘गॉड’, गिफ्ट की जर्सी
- Today’s Top News : शीतकालीन सत्र अब 19 दिसंबर तक, सराफा कारोबारी से 29 लाख की उठाईगिरी, बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, चंगाई सभा को लेकर विवाद, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का निधन, नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- चोरों को ढूंढती रही पुलिस, इधर पुलिसकर्मी के ही घर पर हाथ साफ कर गए बदमाश, ताला तोड़ लाखों के जेवर किए चोरी


