Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार और पुलिस दोनों का इकबाल खत्म हो गया है”। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं, जो दर्शाता है कि कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

विधानसभा में विपक्ष को दबाने का आरोप
गहलोत ने कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष ने जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया, जिससे सदन ना चल सके। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में 45 सांसदों को निलंबित किया गया था, उसी तर्ज पर राजस्थान में 6 विधायकों को बिना कारण निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा, “सत्ता पक्ष का दायित्व होता है कि वह विपक्ष की आवाज सुने, न कि उन्हें चुप कराने की कोशिश करे।”
दलितों पर बढ़ते अत्याचार पर चिंता
गहलोत ने दलितों के साथ हो रही घटनाओं पर नाराजगी जताई और कहा कि “घोड़ी से उतारकर दलितों को शादी से रोका जा रहा है, जिससे साफ है कि सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।” उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य में भय का माहौल क्यों बढ़ रहा है और सरकार इस पर क्या कर रही है। जोधपुर सहित प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा पहले नहीं होता था।
बजट में जोधपुर को प्राथमिकता नहीं मिलने पर गहलोत की प्रतिक्रिया
जब गहलोत से पूछा गया कि “बजट में जोधपुर को प्राथमिकता क्यों नहीं मिली?”, तो उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में की गई घोषणाओं का जायजा लेने लगातार जोधपुर आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जोधपुर के लिए बनी बड़ी संस्थाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि वह इनका काम पूरा करे।
एसआई भर्ती पर सवाल टाल गए गहलोत
जब उनसे पूछा गया कि सरकार हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर निर्णय क्यों नहीं ले रही है, तो गहलोत ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि “हमारी सरकार को पेपर लीक मामले में बदनाम किया गया, जबकि यह समस्या पूरे देश में रही है।” लेकिन जब उनसे फिर सवाल किया गया तो वे बिना जवाब दिए निकल गए।
पढ़ें ये खबरें
- NEET छात्रा की मौत पर सड़क से सदन तक आंदोलन, 13 फरवरी को विधानसभा घेराव करने की तैयारी
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली बनेगी एनिमेशन और गेमिंग जॉब कैपिटल, CM रेखा गुप्ता ने ₹327 करोड़ की योजनाओं दी मंजूरी, दिल्ली पुलिस ने फाइव स्टार होटल के खिलाफ दर्ज की FIR, IIT Delhi में ‘जाति और नस्ल’ पर कॉन्फ्रेंस विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड जज को CBI नोटिस के खिलाफ दी राहत
- President Murmu CG Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 फरवरी को आएंगी जगदलपुर, बस्तर पंडुम में होंगी शामिल
- महाकुंभ भगदड़ : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- 30 दिन में मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार
- CG Morning News : CM साय आज DG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे… बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन… आज जिला स्तरीय बस्तर पंडुम… पढ़ें और भी खबरें

