Rajasthan News: आपराधिक मामले में फंसने से बचाने के लिए भरतपुर में एक एएसआई द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। परिवादी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार मामला भरतपुर जिले के कैथवाड़ थाने का है जहां तैनात एक एएसआई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार एसीबी की भरतपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत की थी। उसने बताया कि मेरे भतीजे के खिलाफ कैथवाड़ा थाने में एक मामला दर्ज है। भतीजे को आरोपी नहीं बनाने और प्रकरण में मदद करने की एवज में विश्वामित्र एएसआई द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

एसीबी ने शिकायत के आधार पर मामले का सत्यापन किया। बुधवार शाम को एएसआई विश्वामित्र को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें