Rajasthan News: भैंसरोडगढ़ थाना एएसआई का रिश्वत लेता वीडियो वायरल होने और वीडियो के आधार पर एसीबी चित्तौड़गढ़ द्वारा केस दर्ज़ करने के बाद एसपी राजन दुष्यंत ने एएसआई प्रेमाराम चौधरी को निलंबित कर दिया है.
भैंसरोडगढ़ थाना एएसआई प्रेमाराम ने एक मामले में जमानत के लिए अनुसंधान में धारा कम करने की एवज में आरोपी के पिता से 50 हजार रुपए की मांग की. 40 हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ और रुपए एएसआई ने ले लिए. आरोपी के पिता ने रिश्वत के रुपए गिनते एएसआई का वीडियो बनाया और एसीबी चित्तौड़गढ़ में शिकायत दर्ज कराई.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू ने मीडिया को बताया कि 12 फरवरी को लादूलाल निवासी नेगडिया कलां ने एसीबी में शिकायत दी कि उसके भांजे पूरनमल सालवी के खिलाफ भैंसरोडगढ़ थाने में मामला दर्ज है. मामले को हल्का करने, सबूत मिटाने और आरोपी से मारपीट नहीं करने की एवज में एएसआई प्रेमाराम ने 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी. बाद में सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ. 7 फरवरी को रिश्वत की रकम दी गई. एसीबी में मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को निलंबित कर दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 19 हजार करोड़ की सरकारी जमीन से हटेंगी डेढ़ लाख झुग्गियां, डेढ़ हजार एकड़ में बनी है 388 से अधिक बस्तियां, छह का सर्वे हुआ पूरा
- देशभर से दिल्ली पहुंचेंगे 200 भाजपा नेता, विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू
- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मन को व्यथित करने वाला हादसा, राज्य सरकार को लेकर कही ये बात
- CG Breaking: पशु आहार गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
- महंगाई से थोड़ी राहत: मंडी में प्याज की बंपर आवक, 60 रुपए किलो वाला प्याज 30 रुपए का हुआ