Rajasthan News: उदयपुर. उदयपुर से मुंबई सीधी ट्रेन को लेकर शहर के लोग सक्रिय हैं. रेलवे के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में ज्ञापन दिए जा रहे हैं. रविवार को कई संगठनों ने वंदेभारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में शामिल जनप्रतिनिधियों और रेलवे के अधिकारियों के समक्ष यह मांग रखी. इसके साथ ही कुछ संगठनों ने ज्ञापन भी दिए.
होटल व्यवसायियों ने रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य जयेश चंपावत के नेतृत्व में डीआरएम राजीव धनकड़ को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिया. इसमें बताया गया कि उदयपुर से मुंबई तक सीधी ट्रेन को जल्द शुरू किया जाए. वर्तमान में सप्ताह में तीन वाया चित्तौड़, रतलाम होकर ट्रेन चल रही है.
यह रूट काफी लंबा है. ऐसे में बचे हुए चार दिन के लिए ही सही अहमदाबाद रूट से ट्रेन शुरू की जाए, इस पर डीआरएम ने बताया कि यह मुद्दा उनके ध्यान में है और इसको लेकर महाप्रबंधक को भी बताया गया है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. इस दौरान राजेश अग्रवाल, विकास पोरवाल, चंद्रप्रकाश जोशी, नीरज मित्तल, उज्वल जैन आदि मौजूद रहे.
इधर, ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधियों ने संगठन मंत्री राकेश पालीवाल के नेतृत्व में सांसद अर्जुनलाल मीणा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया गया कि मुम्बई के लिए रेल चलने से विभाग को राजस्व का फायदा तो होगा, साथ ही मेवाड़ के अधिकांश लोग मुबंई एवं इसके आस-पास व्यवसाय करते हैं, उन्हें और उनके परिजनों को वहां आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. निजी बस संचालकों के मनमाने किराए वसूलने से लोगों को राहत मिलेगी.
पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सांसद मीणा एवं जोशी ने इस मांग को जायज बताते हुए उदयपुर से मुम्बई प्रतिदिन रेल चलाने को लेकर रेलमंत्री से चर्चा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मांगीलाल भोई, हरिशंकर तिवारी, नारायण पंचोली, कर्णसिंह कटारिया, सत्यनारायण प्रजापत, सूर्यप्रकाश पालीवाल, नरोत्तम गौड़ आदि शामिल थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan politics: महिला अपराधों पर अशोक गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना
- ‘मेरे प्यारे दोस्त ट्रंप…’, PM नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, भेजा ये खास संदेश
- दबंगों के हौसले बुलंद ! किराए की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित बोला- जान से मारने की दे रहा धमकी
- नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड़ की संपत्ति पर सरकार लेगी कब्जाः कोर्ट का स्टे हटा, जाने क्या है मामला
- Bihar Weather: तेज पछुआ हवा से ठिठुरे लोग, धूप का असर भी फेल