Rajasthan News: अजमेर. शिक्षा निदेशालय द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले टेबलेट के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 102 करोड़ रुपए की राशि मांगने के मामले में अब पुनर्विचार किया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस मामले में दखल देकर राज्य सरकार व शिक्षा बोर्ड के बीच टेबलेट राशि पुनर्भरण मामला सुलझाने का प्रयास शुरु कर दिया है. देवनानी के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने बोर्ड प्रशासन को जयपुर बुलाया है. देवनानी ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री, वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग से चर्चा कर सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने जयपुर प्रवास के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी एवं वित्त विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा की.
उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 102 करोड़ रुपए राशि राज्य सरकार को दिए जाने के मामले में पुनर्विचार करते हुए सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाए. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. वित्त विभाग ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक व सचिव को जयपुर बुलाया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी