Rajasthan News: राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी अधिकारियों को अल्टीमेटम दे दिया है। जिसके बाद से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।
बता दें, वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से विधायक है। वह यहां से पांचवीं बार के लगातार विधायक हैं। मगर उनके क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं सुधरी है। अब ऐसे में वासुदेव देवनानी अब अधिकारियों को चेतावनी दे डाली है।
उन्होंने क्षेत्र अजमेर उत्तर विधानसभा में पानी की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर पानी की सप्लाई नहीं हुई तो उन्हें कहां रहना है वह तय कर लें।
वहीं, देवनानी ने जिले कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित से अजमेर में साइंस पार्क, एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क को दुरुस्त करने, अजमेर में बनने वाले तेलंगाना हाउस को कहीं और शिफ्ट करने सहित कई बातों पर चर्चा की है।