Rajasthan News: जयपुर. पर्यटन विभाग ने एक आदेश जारी कर भरतपुर के पर्यटक स्वागत केन्द्र में कार्यरत सहायक पर्यटक अधिकारी विशाल माथुर को निलंबित किया है.

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भरतपुर के पर्यटक स्वागत केन्द्र में कार्यरत सहायक पर्यटक अधिकारी के विरुद्ध विभिन्न समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल मे प्रकाशित अनैतिक आचरण व अनुचित व्यवहार की सूचना और पुलिस थाना, मथुरागेट, भरतपुर में दर्ज करवाई गई एफआईआर पर प्रसंज्ञान लेते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों को सहायक पर्यटक अधिकारी भरतपुर माथुर के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने और मामले की शीघ्र जांच कर, जांच में दोषी पाये जाने पर कठोरतम अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये.

निर्देशों की पालना में पर्यटन विभाग ने आदेश जारी कर भरतपुर के पर्यटक स्वागत केन्द्र में कार्यरत सहायक पर्यटक अधिकारी विशाल माथुर को निलम्बित किया है. आदेशनुसार निलम्बन के दौरान माथुर का मुख्यालय पर्यटक स्वागत केन्द्र, जैसलमेर किया गया है, साथ ही माथुर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें