Rajasthan News: उदयपुर की चर्चित शाही शादी इस वक्त पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है. अमेरिकी बिजनेसमैन रामराजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी में दिग्गज मेहमान लगातार पहुंच रहे हैं. शनिवार रात मेहंदी में राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी पार्टनर बेट्टीना एंडरसन के साथ नजर आए.

शादी का तीन दिन का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ. मेहंदी के बाद रविवार को मुख्य विवाह रस्में होंगी और 23 नवंबर को भव्य रिसेप्शन के साथ पूरा समारोह खत्म होगा. मेहंदी में ट्रंप जूनियर और बेट्टीना ने रणवीर सिंह के साथ What Jhumka पर खूब नाचा. संगीत को करण जौहर ने होस्ट किया, जहां रणवीर सिंह, कृति सेनन और शाहिद कपूर ने स्टेज पर जोरदार परफॉर्मेंस दी.
शनिवार रात नोरा फतेही ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से महफिल में अलग ही रंग भर दिया. उन्होंने मेहमानों से बातचीत भी की और उन्हें गाने पर भी लगा दिया. जेनिफर लोपेज़ भी शाही अंदाज में समारोह में पहुंचीं. इसी दिन लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से मुलाकात की.
संगीत में रणवीर सिंह का ट्रंप जूनियर और एंडरसन को What Jhumka पर थिरकाना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. आगे जेनिफर लोपेज़ और जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस भी इस शादी की बड़ी आकर्षण बनने वाली हैं.
दुल्हन नेत्रा मंटेना, ऑरलैंडो स्थित अरबपति परिवार से हैं. दूल्हे वंसी गादिराजू कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट हैं, 2024 की Forbes 30 Under 30 सूची में शामिल हैं, और Superorder के कोफाउंडर व CTO हैं, जो मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स के डिलीवरी और टेकअवे ऑपरेशन्स को बेहतर बनाने वाला तेजी से बढ़ता प्लेटफॉर्म है.
पढ़ें ये खबरें
- पॉवर सेंटर: पिछलग्गू… रंगीन चश्मा… कड़वाहट… लौटा आत्मविश्वास… कायाकल्प… स्ट्रिक्ट प्रिंसिपल… – आशीष तिवारी
- Sanju Samson बने कप्तान… IND vs SA वनडे सीरीज से पहले मिली दोहरी खुशखबरी, इस दिन बरसाएंगे चौके-छक्के
- CG News : इस जिले में 1 करोड़ रुपए से अधिक का 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त, 30 अलग-अलग मामलों में हुई कार्रवाई
- राजद ने कहा – काउंटिंग एजेंट बने दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े बन गए मंत्री, चुनाव आयोग पर सवाल उठाए
- दगाबाज दोस्त की दरिंदगीः 5 साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, हैवानियत की घटना जानकर फट जाएगा कलेजा
