Rajasthan News: अजमेर. आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोलर राजस्थान इकबाल खान के निर्देश पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत गुरुवार को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा के नेतृत्व में आयुक्तालय और अजमेर की खाद्य सुरक्षा टीम ने परबतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पार्वती ऑयल मिल पर कार्रवाई की.
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि भगवानदास हरयानी द्वारा संचालित इस तेल मिल की लंबे समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. मिल में पोस्टमैन से मिलते जुलते न्यू पोस्टमैन गोल्ड नाम से मूंगफली तेल पैक मिला. इसके अलावा श्री पार्वती स्वास्तिक, नेचर प्राइड, फोर फिट, पार्वती प्लस, रियल फ्रेश आदि नाम से तेल की पैकिंग की जाती पाई गई.
जिन्हें संदिग्ध मानते हुए मौके पर विभिन्न ब्रांड के मूंगफली और सरसों तेल के आठ नमूने लेकर विभिन्न ब्रांड का लगभग 18 हजार लीटर संदिग्ध मूंगफली और सरसों का तेल सीज किया गया. जिसमें मूंगफली तेल न्यू पोस्टमैन गोल्ड 5400 लीटर, पार्वती स्वास्तिक 2700 लीटर, पोस्पलसमैन 1580 लीटर, पार्वती प्लस 7500 लीटर सरसों तेल रियल फ्रेश 255 लीटर सीज किया गया. सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि फर्म की पड़ाव स्थित ब्रांच पर भी टीम पहुंची. जहां से रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड पामोलिन तेल के नमूने लिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, इन 5 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, अब तक 67 उम्मीदवारों की घोषणा
- Rajasthan News: दिल्ली विधानसभा चुनाव; भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राजस्थान से CM भजनलाल शर्मा सहित ये तीन नेता शामिल
- Bihar Weather: बिहार में शीतलहर और कोहरे का कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
- Rajasthan News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर केमिकल टैंकर पलटा, लगी भीषण आग, 5 किमी लंबा जाम
- Rajasthan Weather: मावठ ने बढ़ाई ठंड, आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश