Rajasthan News: अजमेर. आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोलर राजस्थान इकबाल खान के निर्देश पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत गुरुवार को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा के नेतृत्व में आयुक्तालय और अजमेर की खाद्य सुरक्षा टीम ने परबतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पार्वती ऑयल मिल पर कार्रवाई की.
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि भगवानदास हरयानी द्वारा संचालित इस तेल मिल की लंबे समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. मिल में पोस्टमैन से मिलते जुलते न्यू पोस्टमैन गोल्ड नाम से मूंगफली तेल पैक मिला. इसके अलावा श्री पार्वती स्वास्तिक, नेचर प्राइड, फोर फिट, पार्वती प्लस, रियल फ्रेश आदि नाम से तेल की पैकिंग की जाती पाई गई.
जिन्हें संदिग्ध मानते हुए मौके पर विभिन्न ब्रांड के मूंगफली और सरसों तेल के आठ नमूने लेकर विभिन्न ब्रांड का लगभग 18 हजार लीटर संदिग्ध मूंगफली और सरसों का तेल सीज किया गया. जिसमें मूंगफली तेल न्यू पोस्टमैन गोल्ड 5400 लीटर, पार्वती स्वास्तिक 2700 लीटर, पोस्पलसमैन 1580 लीटर, पार्वती प्लस 7500 लीटर सरसों तेल रियल फ्रेश 255 लीटर सीज किया गया. सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि फर्म की पड़ाव स्थित ब्रांच पर भी टीम पहुंची. जहां से रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड पामोलिन तेल के नमूने लिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में प्रतियोगिता का आयोजन, सुश्री लोहिया ने कहा- दुख की बात आज भी…
- थ्री लेयर सुरक्षा के बीच EVM: 23 नवंबर को किसके खुलेंगे भाग्य? 13 राउंड में की जाएगी मतगणना
- फिल्मी स्टाइल में पिटाई: कोचिंग पढ़ने आए छात्र को युवकों ने बीच बाजार बुरी तरह पीटा, Video वायरल
- ‘NDA में नहीं मिला उचित सम्मान’, कार्यकारिणी बैठक में RLJP के नेताओं ने पशुपति पारस के सामने रखी अपनी बात
- दोस्ती पर भारी पड़ा प्यार… प्रेमिका की खातिर दोस्त की हत्या, धड़ से अलग किया सिर