Rajasthan News: प्रदेश की राजधानी से लगे दूदू के बाडोलाव गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. करीब दो बजे कुछ लोग एक युवक और एक युवती के घर के पास पहुंचे, उन पर पेट्रोल फेंका और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की.

आग की लपटों में घिरे दोनों किसी तरह बाहर निकल पाए, लेकिन तब तक काफी हद तक झुलस चुके थे. गांव वालों ने तुरंत पुलिस को खबर दी और दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, बाद में उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत बेहद नाजुक है.
सूचना मिलते ही दूदू पुलिस हरकत में आई. रात में ही अधिकारियों की टीम गांव पहुंची. घटनास्थल की जांच पड़ताल के बीच पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पीड़ितों के होश में आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद ही घटना की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी.
पढ़ें ये खबरें
- पिता की गोद में बैठी थी 4 साल की मासूम, जंगली जानवर झपट्टा मारकर ले गया जंगल, पहाड़ी पर मिला शव
- CM योगी के रिवर ड्रोन सर्वे मॉडल को अपनाएगा पूरा देश, गंगा, यमुना, गोमती, वरुणा और पांडु नदी का होगा कायाकल्प
- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मिला नक्सल डंप: DGN डिवीजन के नक्सलियों ने पहाड़ी क्षेत्र में छिपा रखा था IED बनाने का सामान और बंदूक, जवानों ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
- सैलून से काम कर घर लौट रही लड़की, बाइक सवार दो युवक ने सिर में मारी गोली
- बिहार में दर्दनाक हादसा: ठंड से बचने के लिए आग ताप रही दादी और पोती की दम घुटने से मौत, मां की हालत गंभीर


