Rajasthan News: प्रदेश की राजधानी से लगे दूदू के बाडोलाव गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. करीब दो बजे कुछ लोग एक युवक और एक युवती के घर के पास पहुंचे, उन पर पेट्रोल फेंका और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की.

आग की लपटों में घिरे दोनों किसी तरह बाहर निकल पाए, लेकिन तब तक काफी हद तक झुलस चुके थे. गांव वालों ने तुरंत पुलिस को खबर दी और दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, बाद में उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत बेहद नाजुक है.
सूचना मिलते ही दूदू पुलिस हरकत में आई. रात में ही अधिकारियों की टीम गांव पहुंची. घटनास्थल की जांच पड़ताल के बीच पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पीड़ितों के होश में आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद ही घटना की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी.
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड


