Rajasthan News: जयपुर. बस्सी थाना इलाके में पीने की पानी की टंकी में कीटनाशक डाल कर परिवार को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बदबू आने पर पानी में सफेद पाउडर पड़ा मिला. परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए पानी मे कीटनाशक पाउडर डाला गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

जांच अधिकारी एएसआई तोताराम ने बताया कि बस्सी निवासी जगन्नाथ मीणा (50) ने मामला दर्ज करवाया है कि 18 नवम्बर की रात परिवार के सभी सदस्य सो गए. देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीने की पानी की टंकी में कीटनाशक पदार्थ मिला दिया. अगले दिन सुबह उठने पर पानी से बदबू आने पर टंकी देखी तो उसमें सफेद पाउडर जैसा मिला हुआ नजर आया. पानी भी सफेद कलर का नजर आ रहा था.

पीड़ित की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए कीटनाशक पाउडर जैसा विषैला पदार्थ डाला है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें