Rajasthan News: जोधपुर. बासनी थानान्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र में जर्दा बनाने की एक फैक्ट्री में मैनेजर ने महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ कर बलात्कार का प्रयास किया. पीड़िता ने फैक्ट्री मालिक से शिकायत की तो मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई न कर पीड़िता को नौकरी से निकाल दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ छेड़छाड़ व बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. बयान दर्ज करने के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया. आरोपों की पुष्टि होने पर कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार योजना में सेक्टर-सी निवासी जर्दा कम्पनी के मैनेजर बसंत (56) पुत्र राधाकिशन लोहिया को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस का कहना है कि पीड़िता धारीवाल जर्दा फैक्ट्री में काम करती थी. कार्य के दौरान गत 7 सितम्बर को फैक्ट्री में ही मैनेजर ने उसके साथ न सिर्फ छेड़छाड़ बल्कि बलात्कार का प्रयास किया था. इस संबंध में उसने फैक्ट्री के सुपरवाइजर को अवगत कराया, लेकिन उसकी बात नहीं सुनीं गई थी. वह दूसरे दिन फैक्ट्री मालिक से मिली थी. तब पीड़िता ने पूरी बात बताई थी. मालिक ने मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. उलटा उसी पर नाराज हो गए थे और नौकरी से निकाल दिया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी