Rajasthan News: जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बचा ली गई.
परिजनों ने दी सूचना, पुलिस ने दिखाया तत्परता
यह घटना श्यामनगर थाना क्षेत्र के होटल हाईवे किंग में हुई. शनिवार रात करीब 9:30 बजे बगरू निवासी पवन ने होटल के कमरे में फेसबुक लाइव के जरिए अपनी व्यथा जाहिर की और फिर पंखे से लटकने की कोशिश करने लगा. लाइव वीडियो देखने के बाद उसके परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
साइबर टीम ने की लोकेशन ट्रेस
परिजनों ने पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा से संपर्क किया. दिनेश ने तुरंत युवक की फेसबुक आईडी की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की. यह लोकेशन जयपुर-अजमेर हाईवे के आसपास के होटलों में आ रही थी. उन्होंने श्यामनगर थाना पुलिस और होटल प्रबंधन को इस बारे में जानकारी दी.
होटल का दरवाजा तोड़कर बचाई जान
पुलिस और होटल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवक को फंदे से नीचे उतारा. समय पर हस्तक्षेप के कारण युवक की जान बच गई. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया और घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई.
डीसीपी ने की प्रशंसा
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा और उनकी टीम की सतर्कता की सराहना की. उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव के दौरान संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन करते हुए युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक जान को बचाने में अहम भूमिका निभाई.
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जरूरत
यह घटना मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को समय पर मदद मुहैया कराने की आवश्यकता पर जोर देती है. यदि आप या आपका कोई परिचित कठिनाई महसूस कर रहा हो, तो नजदीकी सहायता केंद्र से संपर्क करें.
पढ़ें ये खबरें
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग