Rajasthan News: राजधानी जयपुर में होली और धुलंडी का उत्सव जोरों पर है। स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी रंगों के इस त्योहार का आनंद ले रहे हैं। हालांकि, हर साल कुछ असामाजिक तत्व नशे में हुड़दंग मचाने और माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
शहरभर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, अभय कमांड सेंटर के जरिए भी राजधानी की सड़कों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एडिशनल कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि होली को देखते हुए जयपुर में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शराब पीकर उत्पात मचाने, सैलानियों से छेड़छाड़ करने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 एएसपी, 45 एसीपी, 80 थानाधिकारी, 1500 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। आरएसी की 5 कंपनियां भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तैनात हैं।
ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
शहर में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
पर्यटकों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध
होली के मौके पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक जयपुर आते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए:
- वर्दीधारी पुलिस के साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
- सप्ताहभर तक सघन अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया गया है।
- होटलों और गेस्ट हाउसों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है।
सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील
डॉ. रामेश्वर सिंह ने आम जनता से शांति और आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए ताकि त्योहार उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
सीमावर्ती इलाकों में भी हाई अलर्ट
होली के दौरान आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए खुफिया एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
- राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- आरपीएफ और जीआरपी की टीमों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
- एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें लिस्ट
- आज हम सब धर्म, जाति और मत की सीमाओं से दूर एक साथ खड़े हैं, सीमाओं पर हमारी सेना भारत की आत्मा की तरह जीवंत दिख रही है- राज्यपाल
- Bihar News: बेगूसराय में मंत्री संजय सरावगी ने भूमिहीनों के बीच किया पर्चा वितरण, कहा- ‘जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर समस्याओं का त्वरित करें समाधान’
- पाकिस्तान ने भारत पर जीत का किया ऐलान, पीएम शहबाज शरीफ ने जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की, बोले- अल्लाह और सेना का शुक्रिया अदा करेंगे
- Rajasthan News: जोधपुर कलेक्टर की चेतावनी; सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो तुरंत होगा ब्लैकआउट, आमजन सतर्क रहें