Rajasthan News: 1 जुलाई से जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग तथा सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज होगी। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के निर्देशो के क्रम में कार्मिकों की उपस्थिति ऑनलाइन माध्यम से सुनिश्चित कराने आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति को डिजीटलाइज्ड करने के साथ ही जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों, संस्थाओं, बोर्डों एवं निगमों के कार्मिकों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति की भी नियमित मॉनीटरिंग मुख्यालय स्तर से की जायेगी।
इसके लिये सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित राज एसएसओ-एएमएस मोबाइल एप्लीकेशन में जियो फेंसिंग तकनीक के माध्यम से कार्यालय परिसर में उपस्थिति दर्ज की जाएगी। कार्मिक इस एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर अथवा एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए कार्मिकों को 21 जून से 30 जून तक ट्रायल आधार पर उपस्थिति का परीक्षण एवं प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: आईपीएल इतिहास के 4 सबसे युवा प्लेयर, इस बार भी टीमें खोल देंगी खजाना
- Jharkhand Election Phase-2 Voting: पूजा-अर्चना के बाद प्रत्याशियों ने किया मतदान, बाबूलाल समेत इन VIP ने डाले वोट
- Kedarnath by-election 2024 : केदारनाथ सीट पर सुबह 9 बजे तक सबसे कम मतदान, जानिए क्या है आंकड़ा
- Birthday Party में दामाद ने सास पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जानें मामला
- 8 साल बाद इस टूर्नामेंट में भाई के साथ Hardik Pandya दिखाएंगे जलवा…