Rajasthan News: कोटा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 12 दिसंबर से 15 जनवरी तक 35 दिन बाराबंकी स्टेशन पर रिमॉडलिंग एवं बाराबंकी-अयोध्या केंट-शाहगंज- जफराबाद खंड के दोहरीकरण लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके कारण कोटा मंडल में होकर चलने चार जोड़ी गाड़ियों का मार्ग बदला जाएगा.

परिवर्तित मार्ग से कब-कब चलेंगी ये गाडियां

  • ओखा-गुवाहारी द्वारिका एरासप्रेस : गाड़ी संख्या 15635 ओखा से 15, 22, 29 दिसंबर, 5 से 12 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी से 18, 25 दिसंबर, 1 से 8 जनवरी को चलकर कानपुर सेंट्रल प्रयागराज- मिर्जापुर- पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर जाएगी.
  • गांधीधाम कामास्या एसप्रेस गाड़ी संख्या 15667 गांधीधाम से 16, 23, 30 दिसंबर, 6 व 13 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या से 20, 27 दिसंबर 3 व 10 जनवरी को चलकर कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज- मिर्जापुर- पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर चलेगी.
  • पटना कोटा: गाड़ी संख्या
  • 13237 पटना से 16, 17, 19, 23, 24 2630, 31 दिसंबर, 2, 6, 7, 9, 13, 14 जनवरी को गाड़ी संख्या 13238 कोटा से 17, 21, 22, 24, 28, 29, 31 दिसंबर, 4, 5, 7, 11, 12, 14 जनवरी को चलकर कानपुर सेंट्रल- प्रयागराज- मिर्जापुर- पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर चलेगी।
  • अहमदाबाद-गोरसापुर: गाड़ी संख्या 19409 अहमदाबाद से 14, 16, 21, 23, 28, 30 दिसंबर, 4, 6, 11, 13 जनवरी एवं गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर से 16. 18, 23, 25, 30 दिसंबर, 1, 6.8, 13, 15 जनवरी को चलकर कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस- वाराणस्ते-भटनी होकर चलेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें