Rajasthan News: अलवर जिले के रामगढ़ थाने में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपनी बुआ के बेटे सहित 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
रामगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात मामला दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग का मेडिकल कराया गया है. साथ ही टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात 8 बजे पीड़िता के परिजन रामगढ़ थाना पहुंचे और बताया कि उसकी नाबालिग बेटी मई महीने में अपनी बुआ के घर गई थी. यहां बुआ के बेटे ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. इसके बाद इसको दिखाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को जुलाई में फोन पर उसके गांव आने की धमकी दी. इसके बाद उसके गांव आ गया और उसकी फोटो और वीडियो दिखाकर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया. यहां उसके साथ अन्य 2 दोस्तों ने भी पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश निरस्त होने पर मृत ASI का पुत्र अनुकम्पा नियुक्ति का पात्र, हाई कोर्ट का आदेश…
- Champions Trophy 2025: भारत के लिए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे यह 9 हीरो…
- अरे राम..राम..राम… 30 करोड़ की मूर्ति बरामद, जिस पुजारी ने लिखाई थी रपट, वही निकला चोर, सपा के राष्ट्रीय महासचिव भी इस ‘पाप’ में शामिल
- ‘मेरी छवि धूमिल करने के लिए…’ भाजपा नेता समेत भाइयों पर लगे गंभीर आरोप, ये है पूरा मामला
- अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला! भीड़ ने दिखाए काले झंडे… AAP ने जारी किया VIDEO, पार्टी ने BJP नेता प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप