Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली के दिन बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर बाबा श्याम का मंदिर पूरे दिन भक्तों के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 30 अक्टूबर रात 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान अमावस्या पर बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक की जाएगी। मंदिर प्रशासन द्वारा दिवाली पर विशेष सजावट और लक्ष्मी पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।

20 घंटे तक नहीं होंगे दर्शन
कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा और तिलक का आयोजन होगा, जिसके कारण 30 अक्टूबर रात 10 बजे से लेकर 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
फूलों से सजेगा बाबा श्याम का मंदिर
पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि इस बार बाबा श्याम का मंदिर फूलों से सजाया जाएगा, और मंडप को विशेष थीम दी जाएगी। धनतेरस, दीपावली, और भैया दूज के अवसर पर भी बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर भक्तों की भारी भीड़ की संभावना है, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार में मौसम का बदला मिजाज, सर्द हवाओं की आहट, IMD का अलर्ट – नवंबर में पड़ेगी जबरदस्त ठंड
- 77वां जन्मदिन मना रही हैं Hema Malini, आज भी मशहूर हैं उनकी लव स्टोरी के किस्से, धर्मेंद्र के डांस पर हो गई थीं फिदा …
- कैंसिल, कैसिंल, कैंसिलः त्योहारों को देखते हुए UP में रद्द की गई छुट्टियां, जानिए आखिर किस विभाग के लिए जारी किया गया आदेश
- 50 साल के हुए Rajeev Khandelwal, मॉडलिंग से की थी करियर की शुरूआत, इस शो से घर-घर मिली पहचान …
- Happy Birthday Shardul Thakur: महल जैसा घर, करोड़ों में सैलरी…बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं ‘लॉर्ड’ शार्दुल, जानें उनके करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें