Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली के दिन बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर बाबा श्याम का मंदिर पूरे दिन भक्तों के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 30 अक्टूबर रात 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान अमावस्या पर बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक की जाएगी। मंदिर प्रशासन द्वारा दिवाली पर विशेष सजावट और लक्ष्मी पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।

20 घंटे तक नहीं होंगे दर्शन
कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा और तिलक का आयोजन होगा, जिसके कारण 30 अक्टूबर रात 10 बजे से लेकर 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
फूलों से सजेगा बाबा श्याम का मंदिर
पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि इस बार बाबा श्याम का मंदिर फूलों से सजाया जाएगा, और मंडप को विशेष थीम दी जाएगी। धनतेरस, दीपावली, और भैया दूज के अवसर पर भी बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर भक्तों की भारी भीड़ की संभावना है, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
पढ़ें ये खबरें भी
- कांग्रेस का बड़ा आरोप, विधायक मंडावी ने कहा – विस्थापित परिवारों की 127 एकड़ पैतृक भूमि पर उद्योगपति ने किया कब्जा
- Supreme Court: वकीलों को समन भेजने पर सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश, कहा- जांच एजेंसियां एडवोकेट को नोटिस जारी नहीं कर सकती, जब तक…,’
- Women’s World Cup 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 10 बॉलर, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय, एक तो कर चुकी है 17 शिकार …
- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : नवा रायपुर के 12 सेक्टर तेजी से होंगे डेवलप, आईटी हब, खेल अकादमी और हाईटेक मेडिसिटी बनेगी
- बंधन बैंक के शेयर धड़ाम! तिमाही नतीजों ने उड़ाया निवेशकों का भरोसा, CLSA ने घटाई रेटिंग
