Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली के दिन बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर बाबा श्याम का मंदिर पूरे दिन भक्तों के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 30 अक्टूबर रात 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान अमावस्या पर बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक की जाएगी। मंदिर प्रशासन द्वारा दिवाली पर विशेष सजावट और लक्ष्मी पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।

20 घंटे तक नहीं होंगे दर्शन
कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा और तिलक का आयोजन होगा, जिसके कारण 30 अक्टूबर रात 10 बजे से लेकर 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
फूलों से सजेगा बाबा श्याम का मंदिर
पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि इस बार बाबा श्याम का मंदिर फूलों से सजाया जाएगा, और मंडप को विशेष थीम दी जाएगी। धनतेरस, दीपावली, और भैया दूज के अवसर पर भी बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर भक्तों की भारी भीड़ की संभावना है, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
पढ़ें ये खबरें भी
- पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, कहा- नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है लखनऊ की यह भूमि
- Today’s Top News : सीएम ने 115 शहरों में किया अटल परिसरों का लोकार्पण, पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा – कैंसर से अधिक खतरनाक है धर्मांतरण, एक करोड़ के इनामी CC मेंबर समेत 6 नक्सली ढेर, धर्मांतरित महिला का शव दफनाने पर विवाद, बीजापुर में CBI का छापा, थाना परिसर में हुआ प्रेमी जोड़ा का विवाह…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- धर्मांतरण विरोधी कानून का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों को नोटिस भेज मांगा जवाब, 28 जनवरी को होनी है मामले पर सुनवाई
- बेटा ही निकला कातिल, दोस्त के साथ मिलकर रची पिता की हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार
- मैग्नेटो मॉल में गुंडागर्दी और क्रिसमस डेकोरेशन में तोड़फोड़ पर भड़के नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत, कहा – प्रदेश में गुंडा राज हावी, 24 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

