Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली के दिन बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर बाबा श्याम का मंदिर पूरे दिन भक्तों के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 30 अक्टूबर रात 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान अमावस्या पर बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक की जाएगी। मंदिर प्रशासन द्वारा दिवाली पर विशेष सजावट और लक्ष्मी पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।
20 घंटे तक नहीं होंगे दर्शन
कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा और तिलक का आयोजन होगा, जिसके कारण 30 अक्टूबर रात 10 बजे से लेकर 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
फूलों से सजेगा बाबा श्याम का मंदिर
पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि इस बार बाबा श्याम का मंदिर फूलों से सजाया जाएगा, और मंडप को विशेष थीम दी जाएगी। धनतेरस, दीपावली, और भैया दूज के अवसर पर भी बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर भक्तों की भारी भीड़ की संभावना है, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘बिहार में मिलेगा प्रचंड बहुमत’, ललन सिंह ने की पीएम मोदी की जमकर सराहना
- निकल गई हवाबाजी! हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
- ‘मंदिर अपवित्र कर दिया…’ नसीम सोलंकी को भाजपा नेता ने दी धमकी, कहा- मंदिर धुलवा दो नहीं तो 200 मुकदमें दर्ज करवाऊंगा, ऑडियो वायरल
- COW MAN एकनाथ शिंदे की ऐतिहासिक जीत, महाराष्ट्र में मतदाताओं ने पाप और पुण्य को समझा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
- तेजस्वी का NDA पर पलटवार, बोले- 2024 में झारखंड हारे हैं, 2025 में बिहार हारेंगे