Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली के दिन बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर बाबा श्याम का मंदिर पूरे दिन भक्तों के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 30 अक्टूबर रात 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान अमावस्या पर बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक की जाएगी। मंदिर प्रशासन द्वारा दिवाली पर विशेष सजावट और लक्ष्मी पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।

20 घंटे तक नहीं होंगे दर्शन
कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा और तिलक का आयोजन होगा, जिसके कारण 30 अक्टूबर रात 10 बजे से लेकर 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
फूलों से सजेगा बाबा श्याम का मंदिर
पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि इस बार बाबा श्याम का मंदिर फूलों से सजाया जाएगा, और मंडप को विशेष थीम दी जाएगी। धनतेरस, दीपावली, और भैया दूज के अवसर पर भी बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर भक्तों की भारी भीड़ की संभावना है, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
पढ़ें ये खबरें भी
- रफ्तार का कहर : कहीं बाइक गिरी, कहीं वाहन ने मारी ठोकर, जौनपुर में दो सड़क हादसों में दो लोगों की गई जान
- कैमूर में आपसी विवाद में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार
- सांसद वीडी शर्मा की बड़ी घोषणा: पन्ना-खजुराहो लोकसभा की हर ग्राम पंचायत में बनेगा सुसज्जित खेल मैदान
- ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर, भीषण टक्कर में हेलमेट भी टूटा
- Bihar Top News 25 december 2025: पांच आरोपी गिरफ्तार, खाने में मिलावट, कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह, भैंसों की हुई चोरी, जू का नीतीश ने किया भ्रमण, सहरसा में हत्या, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…

