Rajasthan News: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। 20 लाख रुपये के रिश्वतकांड में फंसे पटेल के खिलाफ रविवार को बांसवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोरदार प्रदर्शन किया। ढोल-नगाड़ों और डीजे की गूंज के बीच कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और विधायक की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

पूर्व मंत्री का बड़ा दावा: “पत्नी के नाम लिया पीएम आवास”
बीजेपी के धरने के दौरान पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने विधायक जयकृष्ण पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि पटेल ने चुनाव के समय खुद को अविवाहित घोषित किया था, लेकिन बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ अपनी पत्नी डिंपल के नाम पर राशन कार्ड के जरिए लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पटेल के पिता, जो सरकारी शिक्षक थे, ने भी पेंशनधारी होते हुए इस योजना का लाभ उठाया।
फर्जी डिग्री से पाई सरकारी नौकरी
मालवीया ने आरोपों की फेहरिस्त को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जयकृष्ण पटेल ने सिक्किम से फर्जी डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की थी। उन्होंने दावा किया कि रिश्वतकांड में पटेल ने पूछताछ के दौरान कई बड़े नेताओं के नाम लिए हैं, जो इस भ्रष्टाचार में कथित रूप से शामिल हैं।
आदिवासी समाज के साथ विश्वासघात
प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, आदिवासियों के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आए पटेल, क्या वागड़ के बाकी आदिवासी नेता आदिवासी नहीं हैं? उन्होंने पटेल पर आदिवासी समाज के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष पुंजालाल गायरी ने कहा कि पटेल पहले बीटीपी में थे और अल्पमत में आई कांग्रेस सरकार को समर्थन देकर सत्ता का लाभ उठाया। बाद में बीएपी पार्टी बनाई और अब संभवतः नई पार्टी की तैयारी में हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को सत्ता और धन के लिए आदिवासी समाज के साथ किया गया छल बताया।
बांसवाड़ा में लगे ‘जन आंदोलन’ के होर्डिंग्स
पटेल के खिलाफ बीजेपी कार्यालय की ओर से “रिश्वतखोर विधायक के खिलाफ जन आंदोलन” लिखे होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। हालांकि, इस पर भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने इन होर्डिंग्स को शेयर करते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “भाजपा नेता इतनी नीचता पर उतर आएंगे, यह कभी सोचा नहीं था।”
क्या आगे और खुलासे होंगे?
एसओजी और जांच एजेंसियों की ओर से पटेल के मामले की जांच जारी है। पूर्व मंत्री मालवीया के दावों के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में कई और बड़े नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं।
पढ़ें ये खबरे
- भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत: दो कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, मंजर देख कांप उठेगी रूह
- छत्तीसगढ़ की स्वच्छता में लंबी छलांग: स्वच्छता सर्वे में शामिल 169 में से 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग, रायपुर को मिला सेवन स्टार सम्मान
- सनातन संस्कृति में महिलाओं का…डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर रीता बहुगुणा का बड़ा बयान, जानिए बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कहा?
- शब्दों के वार में खुद ही फंस गईं सांसद शांभवी! राजद नेता ने बेटी की गलती पर पिता अशोक चौधरी को लपेटा, जानें पूरा मामला?
- नन गिरफ्तारी मामला: केरल भाजपा अध्यक्ष ने पुलिस कार्रवाई को बताया गलत, कहा- गिरफ्तार ननों का धर्मांतरण से कोई लेना-देना नहीं