
Rajasthan News: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है। एक वाहन से 8 कट्टों में भरे 156 किलो डोडा पोस्त को पुलिस ने जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए दो थानों की पुलिस व डीएसपी टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया। मगर आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। यह मामला बाड़मेर जिले के चौहटन गंगाला गांव का है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, चौहटन डीएसपी धर्मेद्र डूकिया जाब्ता गिराब थाने की तरफ जा रहे थे।

इस बीत पुलिस के वाहन को देखकर पिकअप में सवार दो तस्कर अचानक ही भागने लगे। पुलिस ने संदेह में गाड़ी का पीछा किया। वहीं डीएसपी ने चौहटन व रामसर पुलिस थानाधिकारी की टीमों ने पिकअप वाहन की तलाशी ली। गाड़ी में डोडा पोस्त का चूरा भरा हुआ था। जिसका वजन 156 किलो है। मगर आरोपी इस दौरान भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार डोडा-पोस्त चूरे की कीमत करीब 8-10 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने जब्त की गई गाड़ी के नंबर से पता लगाया कि वाहन मालिक रमेश कुमार पुत्र लाखाराम निवासी गुरूकृपा, मेहसाणा गुजरात की है। पुलिस ने वाहन मालिक सहित दो अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Mauganj Violence: हत्याकांड के विरोध पर सड़कों पर उतरा ब्राम्हण समाज, बाजार कराया बंद, प्रदर्शन कर सरकार को दी ये चेतावनी
- आफत बना बंदर… AC बोगी की छत पर बैठ आगरा से पहुंचा ग्वालियर, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने, VIDEO
- Land For Job Case: ईडी ने राबड़ी देवी से पूछे ये तीखे सवाल, लंच के दौरान मीसा भारती ने मां और भाई को खिलाया खाना
- नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: मासूम को दुकान के अंदर ले गए 3 दरिंदे, बारी-बारी किया रेप, बाहर 2 साथी देते रहे पहरा
- Walnut Oil for Hair: बालों के लिए अखरोट का तेल बेहद फायदेमंद, एक बार इस्तेमाल करके देखें…