Rajasthan News: कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की बहुप्रतीक्षित बाड़मेर रिफाइनरी इस साल दिसंबर से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एचपीसीएल की यह रिफाइनरी राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, बाड़मेर के धोरों में हमारी रिफाइनरी दिसंबर में उत्पादन शुरू करेगी। इसके साथ ही पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स भी स्थापित किया जा रहा है। डाउनस्ट्रीम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पैट्रो जोन विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, हमने 11 ब्लॉकों में काम शुरू कर दिया है। जो उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हालत में मिलेगा। बस अपनी मशीनें लगाइए और उत्पादन शुरू कीजिए।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने राज्य में पानी और बिजली की चुनौतियों पर प्राथमिकता से काम किया है। उन्होंने कहा पिछले दो सालों में हर जिले में पानी की व्यवस्था को मजबूत किया गया है। बिजली के मोर्चे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 22 महीनों में 22 जिलों में किसानों को दिन के समय बिजली देना शुरू किया गया है। सरकार का लक्ष्य है कि साल 2027 तक प्रदेश के सभी किसानों को दिन में बिजली मिले।
प्रवासी राजस्थानी मीट में सीएम शर्मा ने पश्चिम बंगाल में रह रहे राजस्थानियों की सराहना की। उन्होंने कहा, बंगाल के आर्थिक विकास में प्रवासी राजस्थानियों का बड़ा योगदान है। उन्होंने न केवल व्यापार और उद्योग में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि राजस्थान की संस्कृति को भी जीवित रखा है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन (RF) के आज 26 चैप्टर देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हैं, जो राज्य और प्रवासी समुदाय के बीच सेतु का काम कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : प्रदेश के सभी जिलों में भव्य राज्योत्सव कार्यक्रमों का होगा आयोजन, मुख्य अतिथियों की सूची जारी…
- शादीशुदा महिला ने प्रेमी से पीछा छुड़ाने देखी देश के खतरनाक हत्याकांड की रील, फिर 50 हजार में दी सुपारी, 10 दिन पहले खरीदे चाकू से उतारा मौत के घाट
- नशे के सौदागरों पर नकेलः 1 करोड़ की MDMA बनाने की सामग्री जब्त, जानिए खाकी ने अंतरराज्यीय गिरोह को कैसे दबोचा…
- गिधवा–परसदा आर्द्रभूमि को प्रवासी पक्षियों के संरक्षण और इको-पर्यटन केंद्र बनाने की मांग, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को सौंपा प्रस्ताव
- मुख्य सचिव बनकर ठगों ने कलेक्टर को किया फोन: DMF फंड से संबंधित काम करने के दिए निर्देश, 3 आरोपी गिरफ्तार
