Rajasthan News: कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की बहुप्रतीक्षित बाड़मेर रिफाइनरी इस साल दिसंबर से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एचपीसीएल की यह रिफाइनरी राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, बाड़मेर के धोरों में हमारी रिफाइनरी दिसंबर में उत्पादन शुरू करेगी। इसके साथ ही पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स भी स्थापित किया जा रहा है। डाउनस्ट्रीम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पैट्रो जोन विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, हमने 11 ब्लॉकों में काम शुरू कर दिया है। जो उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हालत में मिलेगा। बस अपनी मशीनें लगाइए और उत्पादन शुरू कीजिए।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने राज्य में पानी और बिजली की चुनौतियों पर प्राथमिकता से काम किया है। उन्होंने कहा पिछले दो सालों में हर जिले में पानी की व्यवस्था को मजबूत किया गया है। बिजली के मोर्चे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 22 महीनों में 22 जिलों में किसानों को दिन के समय बिजली देना शुरू किया गया है। सरकार का लक्ष्य है कि साल 2027 तक प्रदेश के सभी किसानों को दिन में बिजली मिले।
प्रवासी राजस्थानी मीट में सीएम शर्मा ने पश्चिम बंगाल में रह रहे राजस्थानियों की सराहना की। उन्होंने कहा, बंगाल के आर्थिक विकास में प्रवासी राजस्थानियों का बड़ा योगदान है। उन्होंने न केवल व्यापार और उद्योग में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि राजस्थान की संस्कृति को भी जीवित रखा है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन (RF) के आज 26 चैप्टर देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हैं, जो राज्य और प्रवासी समुदाय के बीच सेतु का काम कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

