Rajasthan News: युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि 12 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली बरवास माइक्रो सिंचाई परियोजना अन्नदाता की तरक्की और खुशहाली में मील का पत्थर साबित होगी।
हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में हुए मिनी डेम और एनीकट निर्माण क्षेत्र के किसानों के सर्वांगीण विकास का इतिहास लिखेंगे। मंत्री बुधवार को बूंदी जिले के बरवास माइक्रो सिंचाई परियोजना तथा बडा नयागांव में जल योजना के शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बरवास गांव में परियोजना के निर्माण से क्षेत्र के जलस्तर में वृद्धि होगी। किसानों को फसल बुवाई में विकल्प मिलेंगे और भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी। इसका सीधा लाभ काश्तकारों को मिलेगा। क्षेत्रवासियों की सेवा और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए क्षेत्र में शिक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। क्षेत्र में 7 कॉलेजों की स्थापना से गरीब परिवारों के बच्चों के उच्चों का उच्च शिक्षा का सपना साकार हो रहा है। खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए गांव-गांव और शहर-शहर स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिण्डोली में कृषि उपज मंडी बनने से काश्तकारों की मेहनत का उन्हें उचित दाम मिल रहा है।
राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या का एक हजार करोड़ की चम्बल पेयजल परियोजना से स्थाई समाधान हो गया है। आमजन को बेहतर आवागमन के लिए क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे गांवों में भी अब शीघ्र सड़के बनाकर बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया करवाई जाएगी। क्षेत्र में बनाए गए मिनी डेम और एनीकटों से किसानों को सिंचाई तथा ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। साथ ही क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो रही है। इन कार्यों पर 200 करोड़ की राशि खर्च की गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर