Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आज मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (बीसीआर) की कार्यकारिणी सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली का अभिन्न अंग बताया और कहा कि उनके समर्पण और सेवा ने न्याय व्यवस्था को नई दिशा दी है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बीसीआर को राज्य बजट में एक बार की सहायता के रूप में 7.50 करोड़ रुपये की घोषणा किए जाने पर धन्यवाद देने आए सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार न्यायपालिका को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
विधिक सुधारों से लेकर समाज सेवा तक चर्चा
बैठक में कानून व्यवस्था को मजबूत करने, विधिक शिक्षा, कानूनी सहायता और अन्य सुधारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बीसीआर द्वारा विधिक सुधारों और न्यायिक सेवा विस्तार में निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए इसे राज्य के लिए “सराहनीय योगदान” बताया।
अधिवक्ताओं से सामाजिक भागीदारी की अपील
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों ने सामाजिक बदलाव की बुनियाद रखी है, उसी तरह अधिवक्ता वर्ग भी समाज को दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने अपील की कि अधिवक्ता अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकालकर सामाजिक सरोकारों से जुड़ें और जनजागरूकता, विधिक सहायता व सेवा के कार्यों में भागीदार बनें।
पढ़ें ये खबरें
- ‘बिहार के बदहाली की ये आखिरी दिवाली और छठ होगी’, गोपालगंज में प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- हमारे यहां नहीं बिकते टिकट
- भूपेश बघेल को नगर निगम से टैक्स जमा करने नोटिस, पूर्व CM ने कहा- यह अवैध फिर भी सरकार को दूंगा 7258 रुपये
- खौफ में गुजरती हैं ग्रामीणों की रातें: बस्ती जिले में पुलिस फेल, बदमाशों का आतंक जारी
- राजनांदगांव ट्रिपल मर्डर मामला : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा, इधर कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्यीय जांच समिति
- बांका में प्रसव के दौरान महिला और जुड़वां बच्चों की मौत, निजी क्लीनिक संचालक फरार