Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आज मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (बीसीआर) की कार्यकारिणी सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली का अभिन्न अंग बताया और कहा कि उनके समर्पण और सेवा ने न्याय व्यवस्था को नई दिशा दी है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बीसीआर को राज्य बजट में एक बार की सहायता के रूप में 7.50 करोड़ रुपये की घोषणा किए जाने पर धन्यवाद देने आए सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार न्यायपालिका को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
विधिक सुधारों से लेकर समाज सेवा तक चर्चा
बैठक में कानून व्यवस्था को मजबूत करने, विधिक शिक्षा, कानूनी सहायता और अन्य सुधारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बीसीआर द्वारा विधिक सुधारों और न्यायिक सेवा विस्तार में निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए इसे राज्य के लिए “सराहनीय योगदान” बताया।
अधिवक्ताओं से सामाजिक भागीदारी की अपील
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों ने सामाजिक बदलाव की बुनियाद रखी है, उसी तरह अधिवक्ता वर्ग भी समाज को दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने अपील की कि अधिवक्ता अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकालकर सामाजिक सरोकारों से जुड़ें और जनजागरूकता, विधिक सहायता व सेवा के कार्यों में भागीदार बनें।
पढ़ें ये खबरें
- Today Weather Alert: आधे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लोग रहें सावधान…
- CG Morning News : मुख्यमंत्री साय लेंगे खेल विभाग की बैठक, तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों के हड़ताल का दूसरा दिन, खुली कुश्ती स्पर्धा आज… पढ़ें और भी खबरें
- Rajasthan News: उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक, अब 30 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
- महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना की तो जाना पड़ेगा जेल! फडणवीस सरकार ने Social Media के इस्तेमाल के लिए नया नियम जारी किया
- बाघ दिवस विशेष : 700 हेक्टेयर वन भूमि से 300 परिवार हटाए, तब हुई बाघ की वापसी, 40 हजार आबादी के बीच समन्वय बना रही उदंती अभ्यारण्य प्रशासन