Rajasthan News: भजनलाल सरकार 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। बजट से पहले आज दिल्ली से राजस्थान पहुंचे सीएम भजनलाल सरकार ने आज स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली।
जानकारी है कि इस बार के बजट में सबसे ज्यादा फोकस चिकित्सा और स्वास्थ्य पर रहने वाला है। बजट में राज्य के हर तबके के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखा जा रहा है। आज सीएम ने सचिवालय में एक बड़ी बैठक ली। जिसमें दोनों डिप्टी सीएम के साथ चीफ सेक्रेटरी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रदेशभर के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ परामर्श किया गया और आगे की कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र के एक्सपर्ट, मेडिकल कॉलेज, मेडिकल विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने ‘स्वस्थ राजस्थान- तंदुरुस्त राजस्थान’ की तर्ज पर एलोपैथी,आयुर्वेदिक, पैरामेडिकल, फार्मेसी व नर्सिंग के विषयों को लेकर अपने सुझाव दिए। कुछ डॉक्टर्स इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े थे।
बता दें कि राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। यह राजस्थान की 16वीं विधनसभा का दूसरा सत्र होगा, जिसके लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Kota Suicide: कोटा में फिर एक छात्र ने की आत्महत्या, बीते 8 दिनों में यह तीसरा केस
- Auto Expo 2025 में सबका ध्यान खींचेगी VinFast VF3, इस कार में हैं सिर्फ 3 दरवाजे
- ‘चलो कुंभ चलें’ की धुन के बीच भक्ति का बनाया माहौलः महाराष्ट्र में शो कर इंदौर लौटे कैलाश खेर, पारिवारिक मित्र के यहां बिताए यादगार पल
- CG Naxal Encounter Update: बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सली को किया ढेर, बड़ी संख्या में हथियार बरामद…
- लुधियाना में सिलेंडर फटने से धमाका, परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल