Rajasthan News: भजनलाल सरकार 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। बजट से पहले आज दिल्ली से राजस्थान पहुंचे सीएम भजनलाल सरकार ने आज स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली।
जानकारी है कि इस बार के बजट में सबसे ज्यादा फोकस चिकित्सा और स्वास्थ्य पर रहने वाला है। बजट में राज्य के हर तबके के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखा जा रहा है। आज सीएम ने सचिवालय में एक बड़ी बैठक ली। जिसमें दोनों डिप्टी सीएम के साथ चीफ सेक्रेटरी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रदेशभर के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ परामर्श किया गया और आगे की कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र के एक्सपर्ट, मेडिकल कॉलेज, मेडिकल विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने ‘स्वस्थ राजस्थान- तंदुरुस्त राजस्थान’ की तर्ज पर एलोपैथी,आयुर्वेदिक, पैरामेडिकल, फार्मेसी व नर्सिंग के विषयों को लेकर अपने सुझाव दिए। कुछ डॉक्टर्स इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े थे।
बता दें कि राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। यह राजस्थान की 16वीं विधनसभा का दूसरा सत्र होगा, जिसके लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच बीच उद्धव को झटका; सुशील कुमार शिंदे का निर्दलीय को समर्थन
- जल्लाद बनी ‘मां’: पहले मासूम को बेहरमी से पीटा, फिर खौलते पानी में डाला हाथ, छोटी सी गलती की मिली तालिबानी सजा
- Shahrukh Khan ने मुश्किल दौर को किया याद, कहा- मैं अपने बाथरूम में फूट फूट कर रोता हूं …
- Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18% वोटिंग, मतदान के बीच नवनीत राणा ने सीएम चेहरे पर किया बड़ा दावा
- नतीजों से पहले जश्न की तैयारी: BJP ने दोनों सीट पर किया जीत का दावा, इधर मिठाई खिलाने को बेसब्र कांग्रेस