![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थानवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी हम पर झूठे आरोप लगाए जाएंगे। लेकिन, आप सभी कांग्रेस को सफल बनाए।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/Ex-CM-Gehlot.jpg)
इसी के साथ ही गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में तीन महीने से बीजेपी सरकार है,मगर अब तक कोई काम नहीं हुआ है। ये हमारी हमारी योजनाओं को बंद कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें विश्वास था कि सरकार रिपीट होगी। क्योंकि कई प्रदेशों में हमारी योजनाओं को अपनाया गया था और आजादी के बाद राजस्थान अच्छी योजनाओं के कारण चर्चा में आया। इस माहौल में राजस्थान में चुनाव हुए थे। लेकिन, चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ बीजेनी ने झूठे आरोप लगाए गए और जनता को गुमराह करने में वे कामयाब हो गए। इस कारण वो चुनाव जीत गए और राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट नहीं सकी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजस्थान में 3 महीने से भाजपा सरकार है, लेकिन अभी तक सरकार काम ही नहीं कर पा रही है। भजनलाल सरकार ने 3 महीने में सिर्फ हमारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। राजीव गांधी युवा मित्रों तक नहीं बख्शा गया। अगर इन्हें राजीव गांधी के नाम से एतराज था तो नाम बदल देते। 6 महीने से राशन की दुकानों को कमीशन नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज लोग हमारी योजनाओं को याद कर रहे है। प्रदेश में ऐसा माहौल बन रहा है कि हम कई जगहों पर लोकसभा चुनाव जीत सकते है। हम विधानसभा चुनाव भले हार गए थे, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा। अगर लोकसभा चुनाव में हम कुछ सीट जीत पाए तो केन्द्र सरकार को सबक मिलेगा और राजस्थान पर केंद्र सरकार ज्यादा ध्यान देगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और कोहरे का डबल अटैक, 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
- Delhi Election Exit Polls: एग्जिट पोल में दिल्ली से कांग्रेस के लिए आई गुड न्यूज, आलाकमान को नहीं हो रहा भरोसा
- UP Weather: यूपी में चलेंगी तेज हवाएं, फिर बढ़ सकती है ठंड, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
- BSEB Inter Exam: आज से बदल गए इंटर परीक्षा के नियम, अब इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
- MP Morning News: आचार्य विद्यासागर के प्रथम समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले भोपाल आ सकते हैं PM मोदी, दिग्विजय सिंह इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत