Rajasthan News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थानवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी हम पर झूठे आरोप लगाए जाएंगे। लेकिन, आप सभी कांग्रेस को सफल बनाए।
इसी के साथ ही गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में तीन महीने से बीजेपी सरकार है,मगर अब तक कोई काम नहीं हुआ है। ये हमारी हमारी योजनाओं को बंद कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें विश्वास था कि सरकार रिपीट होगी। क्योंकि कई प्रदेशों में हमारी योजनाओं को अपनाया गया था और आजादी के बाद राजस्थान अच्छी योजनाओं के कारण चर्चा में आया। इस माहौल में राजस्थान में चुनाव हुए थे। लेकिन, चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ बीजेनी ने झूठे आरोप लगाए गए और जनता को गुमराह करने में वे कामयाब हो गए। इस कारण वो चुनाव जीत गए और राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट नहीं सकी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजस्थान में 3 महीने से भाजपा सरकार है, लेकिन अभी तक सरकार काम ही नहीं कर पा रही है। भजनलाल सरकार ने 3 महीने में सिर्फ हमारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। राजीव गांधी युवा मित्रों तक नहीं बख्शा गया। अगर इन्हें राजीव गांधी के नाम से एतराज था तो नाम बदल देते। 6 महीने से राशन की दुकानों को कमीशन नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज लोग हमारी योजनाओं को याद कर रहे है। प्रदेश में ऐसा माहौल बन रहा है कि हम कई जगहों पर लोकसभा चुनाव जीत सकते है। हम विधानसभा चुनाव भले हार गए थे, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा। अगर लोकसभा चुनाव में हम कुछ सीट जीत पाए तो केन्द्र सरकार को सबक मिलेगा और राजस्थान पर केंद्र सरकार ज्यादा ध्यान देगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिस नक्सली मुठभेड़ अब भी जारी, कल 5 नक्सलियों के शव हुए थे बरामद, 2 जवान भी हुए थे घायल…
- नशेड़ी महिला का उत्पात: लड़खड़ाती हुई सड़क पर घूमती रही, पुलिस को पुकारने लगी पापा, Video Viral
- जीजा-साले को मारी गोलीः एक के पेट में तो दूसरे के कंधे में लगी गोली, आरोपी साथियों के साथ फरार
- Navneet Rana: बीजेपी नेता नवनीन राणा पर हमला, जनसभा में कुर्सियां फेंककर मारने की कोशिश, बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो
- Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस का नया फरमान, कर ले ये काम नहीं तो रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस