Rajasthan News: जोधपुर. उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु के लिए द्विसाप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार से शुरू होगी.
जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली-छठ पूजा आदि त्योहारों पर ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच 11 नवंबर से शुरू की जा रही फेस्टिवल स्पेशल द्विसाप्ताहिक ट्रेन 6 दिसंबर तक आवागमन में 7 ट्रिप करेगी.
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि समदड़ी-जालोर-भीलड़ी स्टेशनों के रास्ते भगत की कोठी से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्टेशनों के बीच गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी से 11 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04814 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से 13 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और सोमवार को अपराह्न 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन आवागमन में लूणी, समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा, अहमदाबाद, बड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, मिरज, घटप्रभा, बेलगावी, धारवाड़, हुबली, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे, टिपटूर व तुमकुरु स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
20 डिब्बों की होगी ट्रेन
ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 5 थ्री टायर एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिसकर्मी को मिली गलतियों की सजा: कमिश्नर ने 3 साल के लिए किया डिमोशन, पूर्व थाना प्रभारी बने सब इंस्पेक्टर
- व्यापारी से बंदूक की नोक पर 15 लाख रुपये की लूट
- कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘पॉलीटिकल मास्टर’ भी आज न कल शिकंजे में आ ही जाएंगे…
- मानवता जिंदा है… नवजात बच्ची को मां ने कुएं में फेंका, फिर सिपाही ने जान पर खेलकर मासूम को दिया जीवनदान
- महायुति में अनबन! CM फडणवीस के फैसले से अजित पवार नाराज, ये है वजह