Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में बड़ा सुधार किया है. अब राज्य में हर साल 4240 स्कूटियां छात्राओं को दी जाएंगी. पहले यह संख्या 1500 थी. यानी योजना के दायरे को तीन गुना तक बढ़ा दिया गया है.

योजना में हुआ विस्तार
देवनारायण स्कूटी योजना की शुरुआत वर्ष 2011-12 में हुई थी. अब कॉलेज शिक्षा विभाग की सिफारिश पर सरकार ने इसे और व्यापक बनाया है. यह योजना विशेष रूप से राज्य की विशेष पिछड़ा वर्ग (SBC) की छात्राओं के लिए है, ताकि वे उच्च शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं पा सकें.
प्रोत्साहन राशि का प्रावधान
जो छात्राएं स्कूटी वितरण की वरीयता सूची में शामिल नहीं हो पातीं, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- स्नातक स्तर पर: प्रथम, द्वितीय या तृतीय वर्ष में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹10,000 वार्षिक.
- स्नातकोत्तर स्तर पर: प्रथम वर्ष में ₹20,000 वार्षिक, और पहले वर्ष में 50% या अधिक अंक आने पर द्वितीय वर्ष में भी ₹20,000 वार्षिक.
यह लाभ केवल उन्हीं विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को मिलेगा जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम है और जो राजकीय कॉलेज या राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं.
अब तक 16,021 छात्राओं को स्कूटी
अब तक सरकार ₹74.35 करोड़ खर्च कर 16,021 छात्राओं को स्कूटी बांट चुकी है. वहीं, ₹9.76 करोड़ की प्रोत्साहन राशि से 19,100 छात्राएं लाभान्वित हुई हैं. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजना का बजट ₹56.10 करोड़ तय किया गया है, जिसमें से सितंबर 2025 तक ₹32.92 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.
भजनलाल सरकार का कहना है कि यह योजना न सिर्फ छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएगी बल्कि ग्रामीण इलाकों में बेटियों की उच्च शिक्षा तक पहुंच भी आसान करेगी.
पढ़ें ये खबरें
- Durg-Bhilai News Update : नगपुरा में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा आज से… कोर्ट ने मोडिफाइड बुलेट चलाने पर 34 हजार का ठोका जुर्माना… मोर मकान-मोर के लिए आवेदन शुरू… निगम का मोबाइल टावर संचालकों पर कड़ा रुख… टैक्स वसूली अभियान हुआ तेज
- वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एच. पी. सिन्हा की पुस्तक ‘परम जीवन के सरल सूत्र’ का विमोचन, डॉ. रमन सिंह ने कहा- यह पुस्तक अध्यात्म पथिकों के लिए मील का पत्थर होगी साबित
- ‘सरकार अत्यधिक लोकप्रिय हो, तब भी 101 सीटों में से 89 सीटें जीतना असंभव है, वाह रे भाजपा’
- पश्चिम चंपारण में शादी की खुशियां मातम में बदली, हादसे में चली गई तीन लोगों की जान, परिवार में मचा कोहराम
- सऊदी अरब में जिंदा जल गए 42 भारतीयः उमरा के लिए भारतीयों यात्रियों को लेकर जा रही बस डीजल टैंकर से टकराई, मृतकों में 11 बच्चे शामिल, देखें वीडियो

