Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में अपना पूर्ण बजट पेश कर सकती है। इसे लेकर वित्त विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बजट में आमजनों से भी सुझाव मांगे गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए आमजन से 15 जून तक अपने सुझाव देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने मांगे सुझाव: मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘हमारा संकल्प, हमारा ध्येय — आपणो अग्रणी राजस्थान’ प्रदेश के चहुंमुखी विकास में देवतुल्य नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य के आगामी परिवर्तित बजट 2024—25 के लिए हमारी सरकार को आप सभी के बहुमूल्य सुझावों की आवश्यकता है. आप सभी प्रदेशवासी अपने सुझाव वित्त विभाग की वेबसाइट https://finance.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर 15 जून 2024 तक दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि भजन लाल सरकार ने फरवरी में लोकसभा चुनाव के मदृेनजर पूर्णकालिक बजट की जगह लेखानुदान सदन में पेश कर पारित भी कराया गया था। अब सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।

राजस्थान के इतिहास में मुख्यमंत्री के पास वित्त मंत्रालय का जिम्मा छोड़ दें तो ऐसा पहली बार है जब कोई महिला स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश कर रही है। दीया कुमारी पहली ऐसी वित्त मंत्री हैं, जो सरकार का पूर्ण बजट पेश करेंगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें