Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में देशभर में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याणकारी नीतियों के प्रभावी अमल का परिणाम है कि वर्ष 2024-25 में राजस्थान ने 11 राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पहला, 5 में दूसरा और 9 में तीसरा स्थान हासिल किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, लॉजिस्टिक इकोसिस्टम और जनजाति कल्याण के क्षेत्र में राजस्थान को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है।

योग, अंगदान और मातृ वंदना योजना में शीर्ष पर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के आयोजन में राजस्थान ने देशभर में पहला स्थान पाया। आयुष मंत्रालय के योगा संगम पोर्टल के मुताबिक, राज्य में 62,915 स्थलों पर 85 लाख से अधिक लोगों ने योग किया। अंगदान और प्रत्यारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान को वर्ष 2025 का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की सितंबर 2025 की रैंकिंग में भी राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा।

कृषि, पोषण और स्वच्छता क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2025) के तहत राज्य ने 2.18 करोड़ पॉलिसियां जारी कर देश में पहला स्थान हासिल किया। फार्मर रजिस्ट्री योजना में पीएम किसान लाभार्थियों की आईडी बनाने में भी राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर रहा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम्य) के ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025’ के तहत लक्षित इकाइयों को रूपांतरित करने में भी राज्य देश में पहले स्थान पर रहा। इसी तरह पीएम कुसुम योजना (कंपोनेंट-A) के अंतर्गत अक्षय ऊर्जा स्थापना में भी राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पंचायत, फिटनेस और संकल्प यात्रा में अग्रणी

फिट इंडिया फ्रीडम रन और विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में भी राजस्थान ने पूरे देश में बाजी मारी।
राज्य ने 10,443 में से 6,202 कार्यक्रम आयोजित किए और 11,209 कैंपों के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5.94 लाख गैस कनेक्शन जारी किए।

पीएम विश्वकर्मा और कृषि क्षेत्र में दूसरा स्थान

राजस्थान ने पीएम विश्वकर्मा योजना, हर घर तिरंगा अभियान 2025, और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, कृषि विभाग में डिजिटल गवर्नेन्स सुधारों के लिए राज्य को राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स रजत पुरस्कार (द्वितीय स्थान) से सम्मानित किया गया।

एक जिला–एक उत्पाद और आयुष्मान भारत में तीसरा स्थान

राज्य ने एक जिला एक उत्पाद (ODOP) कार्यक्रम के क्रियान्वयन में ब्रॉन्ज अवॉर्ड (तीसरा स्थान) हासिल किया।
इसके साथ ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान, तंबाकू फ्री यूथ कैम्पेन 2.0, नेशनल प्रोग्राम फॉर पेलिएटिव केयर, और आयुष्मान भारत (पीएम-जेएवाई) के क्लेम सेटलमेंट में भी राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा। जल संचय जनभागीदारी अभियान 1.0 के कार्यान्वयन में भी राज्य को तीसरा स्थान मिला।

लॉजिस्टिक इकोसिस्टम और जनजाति कल्याण में सर्वोच्च सम्मान

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी लीड्स रिपोर्ट 2024 में राजस्थान को लॉजिस्टिक दक्षता सुधार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए ‘बेस्ट परफॉर्मर स्टेट’ घोषित किया गया है। साथ ही, जनजाति कल्याण और समावेशी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए भी राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान मिला है।

पढ़ें ये खबरें