Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान के बाद बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में अब राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। भजनलाल शर्मा आज प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे। उनके रोड शो में कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल कोलकाता के श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया। सीएम भजनलाल शर्मा के रोड शो में जमकर भीड़ दिखाई दी।
भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा पहले पश्चिम बंगाल देश को दिशा प्रदान करता था। यह भूमि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी विवेकानन्द, रविन्द्र नाथ टैगोर जैसे महापुरूषों की जन्म भूमि रही है, मगर आज बंगाल की जनता भ्रष्टाचार, अत्याचार, गुंडागर्दी, घुसपैठ, तस्करी तथा तुष्टिकरण की राजनीति से त्रस्त है। ममता दीदी ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है। राज्य के विकास की गति को कम कर दिया है। हालात यह है कि ममता बैनर्जी केन्द्र की योजनाओं का लाभ भी लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि प. बंगाल के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को लाने का मानस बना लिया है। उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी 35 से अधिक सीटें जीतेगी। सभा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कबीर शंकर बोस को वोट कर जिताने की अपील की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बढ़ती जनसंख्या पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयानः बोले-हम दो, हमारे दो का हम तो पालन करते हैं लेकिन चच्चा के 30 बच्चे यह कैसे, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही यह बात
- ओडिशा सतर्कता विभाग के जाल में सिविल इंजीनियर, 1 किलो सोना और भुवनेश्वर में 4 प्लॉट बरामद
- ठगी का Invitation: शादी या किसी कार्यक्रम का कार्ड आए तो हो जाएं सावधान, नहीं तो आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार
- Dimple Yadav ने सीसामऊ में किया रोड शो, कहा- नसीम सोलंकी के परिवार पर अत्याचार हुआ
- तेजस्वी पर साधा निशाना, लालू-राबड़ी सरकार की ली चुटकी, पटना में ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लांच होने पर नीरज कुमार ने RJD को कुछ इस तरह घेरा