
Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान के बाद बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में अब राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। भजनलाल शर्मा आज प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे। उनके रोड शो में कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।

बता दें कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल कोलकाता के श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया। सीएम भजनलाल शर्मा के रोड शो में जमकर भीड़ दिखाई दी।
भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा पहले पश्चिम बंगाल देश को दिशा प्रदान करता था। यह भूमि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी विवेकानन्द, रविन्द्र नाथ टैगोर जैसे महापुरूषों की जन्म भूमि रही है, मगर आज बंगाल की जनता भ्रष्टाचार, अत्याचार, गुंडागर्दी, घुसपैठ, तस्करी तथा तुष्टिकरण की राजनीति से त्रस्त है। ममता दीदी ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है। राज्य के विकास की गति को कम कर दिया है। हालात यह है कि ममता बैनर्जी केन्द्र की योजनाओं का लाभ भी लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि प. बंगाल के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को लाने का मानस बना लिया है। उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी 35 से अधिक सीटें जीतेगी। सभा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कबीर शंकर बोस को वोट कर जिताने की अपील की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लेगेसी अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर में जोरदार धमाका: 2 लोग बुरी तरह झुलसे, ब्लास्ट से सहम उठे लोग, मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम
- Bihar Weather: तापमान में गिरावट के आसार, जानें अपने जिले का हाल
- साहब! बीवी ने बहुत मारा है… पति को एक गलती पड़ गई भारी, पत्नी ने बरसाए चिमटे पर चिमटे, मामला जान पकड़ लेंगे माथा
- MP Weather Update: गर्मी दिखा रही असर, कई शहरों में 35 के पार पहुंचने लगा पारा, जानें कैसा है मौसम का हाल
- Bihar News: ड्रीम 11 की लत से युवक ने लगा लिया फांसी, घर से मिला सुसाइड नोट