Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के तहत चल रहे कार्यों को रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रामजल सेतु लिंक परियोजना के अंतर्गत बारां और अलवर जिलों में कुल 1102.72 हैक्टेयर भूमि वन विभाग को आवंटित करने की मंजूरी दी है।

चार भूमि आवंटन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी के अंतर्गत निर्माणाधीन रामगढ़ व महलपुर बैराज तथा नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना से संबंधित कार्यों के लिए वन भूमि के प्रत्यावर्तन हेतु चार प्रस्तावों को हरी झंडी दी है।
वन विभाग को मुफ्त में मिली भूमि
इस निर्णय के अनुसार, बारां जिले की किशनगंज तहसील में 427.59 हैक्टेयर, छबड़ा में 284.09 हैक्टेयर, छीपाबड़ौद में 362.95 हैक्टेयर तथा अलवर जिले में आरक्षित भूमि कोष से 28.08 हैक्टेयर गैर-वन भूमि वन विभाग को निःशुल्क आवंटित की जा रही है। भजनलाल सरकार के इस कदम से ERCP परियोजना को नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे पूर्वी राजस्थान के जल संकट के समाधान की दिशा में एक अहम प्रगति मानी जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- खंडवा में आग का तांडव: तीन मकान जलकर खाक, अंदर सो रहे एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, 6 दमकलों ने आग पर पाया काबू
- Surat News: SIR प्रक्रिया में 11.80 लाख मतदाताओं के दस्तावेज अधूरे
- ठंड में जरूर बनाएं और खाएं चने-गुड़ के लड्डू, स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ममता बनर्जी को झटका दिया, पश्चिम बंगाल के 3 बिल को नहीं दी मंजूरी, राज्यपाल बने रहेंगे विश्वविद्यालयों के चांसलर
- भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पदभार ग्रहण के बाद नितिन नवीन ने गडकरी और अमित शाह से की मुलाकात


