Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के तहत चल रहे कार्यों को रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रामजल सेतु लिंक परियोजना के अंतर्गत बारां और अलवर जिलों में कुल 1102.72 हैक्टेयर भूमि वन विभाग को आवंटित करने की मंजूरी दी है।

चार भूमि आवंटन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी के अंतर्गत निर्माणाधीन रामगढ़ व महलपुर बैराज तथा नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना से संबंधित कार्यों के लिए वन भूमि के प्रत्यावर्तन हेतु चार प्रस्तावों को हरी झंडी दी है।
वन विभाग को मुफ्त में मिली भूमि
इस निर्णय के अनुसार, बारां जिले की किशनगंज तहसील में 427.59 हैक्टेयर, छबड़ा में 284.09 हैक्टेयर, छीपाबड़ौद में 362.95 हैक्टेयर तथा अलवर जिले में आरक्षित भूमि कोष से 28.08 हैक्टेयर गैर-वन भूमि वन विभाग को निःशुल्क आवंटित की जा रही है। भजनलाल सरकार के इस कदम से ERCP परियोजना को नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे पूर्वी राजस्थान के जल संकट के समाधान की दिशा में एक अहम प्रगति मानी जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- क्लासरूम में सोते मिले शिक्षक: बैग को तकिया बनाकर फरमा रहे थे आराम, Video वायरल
- क्या जन सुराज भी इन पार्टियों से करने जा रही गठबंधन, इन दलों के एकजुट होने से भाजपा और महागठबंधन को मिल सकती है चुनौती ?
- Asia Cup 2025 से पहले आई बुरी खबर! शुभमन गिल इस टूर्नामेट से वापस लेंगे नाम?
- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, एंबुलेंस नहीं होने से स्ट्रैचर पर मरीज को ढकेल कर ले जाने के लिए परिजन हुए मजबूर…
- एमपी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 5 करोड़ का सोना चोरी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, दुकान का ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड