Rajasthan News: राजस्थान सरकार जल्द ही राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जिम्मेदार, नैतिक और समावेशी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक नीति लागू करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में तैयार की जा रही ‘राजस्थान एआई पॉलिसी 2025’ इस दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यह नीति जल्द ही अमल में लाई जाएगी।

सरकारी स्तर पर नैतिक एआई को बढ़ावा

इस नीति का मकसद सरकारी कामकाज में एआई तकनीक का जिम्मेदार और पारदर्शी उपयोग करना है। प्रशासनिक प्रक्रियाओं में आधुनिकता और दक्षता लाने के साथ-साथ, यह नीति यह सुनिश्चित करेगी कि एआई के उपयोग से सामाजिक जिम्मेदारी बनी रहे।

कौशल विकास और शोध को मिलेगा नया बल

राज्य सरकार एआई से जुड़े कौशल प्रशिक्षण और शोध को बढ़ावा देने के लिए संस्थानों, स्टार्टअप्स और युवाओं को संसाधन और अवसर प्रदान करेगी। इसके ज़रिये न सिर्फ रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, बल्कि राजस्थान एआई रिसर्च और डेवलपमेंट का केंद्र भी बन सकेगा।

डिजिटल बुनियादी ढांचे पर विशेष फोकस

एआई आधारित कामकाज को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा। इसमें डाटा प्रोसेसिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, कनेक्टिविटी और साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

तकनीकी क्षेत्र में राजस्थान की बड़ी छलांग

भजनलाल सरकार की तकनीकी दृष्टि सिर्फ एआई तक सीमित नहीं है। हाल ही में घोषित ‘एवीजीसी-एक्सआर पॉलिसी’ ने एनिमेशन, गेमिंग और विजुअल इफेक्ट्स जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में राजस्थान को अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है। इसके तहत राज्य में ₹1000 करोड़ की लागत से चार अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर स्थापित करने की योजना बनाई गई है।

डेटा सेंटर नीति से निजी निवेश को बढ़ावा

राजस्थान सरकार ने तकनीकी विस्तार के तहत ‘राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी 2025’ भी लागू की है। इस नीति का उद्देश्य राज्य में विश्वस्तरीय डेटा सेंटर इकोसिस्टम बनाना है ताकि निजी कंपनियां निवेश के लिए आगे आएं और राज्य तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बने।

एआई आधारित कृत्रिम वर्षा की तैयारी

राज्य में एआई तकनीक का एक और अभिनव उपयोग जल्द शुरू होने वाला है कृत्रिम वर्षा। यह पहल दिखाती है कि राजस्थान सरकार एआई का उपयोग केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि इसका लाभ सीधे जनता के जीवन तक पहुंचाना चाहती है।

पढ़ें ये खबरें