Rajasthan News: राजस्थान में सड़क हादसों पर लगाम कसने भजनलाल सरकार अब सख्त हो चुकी है। कड़े मोड में है. लगातार बढ़ रहे हादसों और ट्रैफिक में लापरवाही के बाद राज्यभर में 4 से 18 नवंबर तक सड़क सुरक्षा अभियान चलया जा रहा है.

बता दे कि 11 दिनों में करीब 77 हजार वाहनों पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने नशे में ड्राइविंग, तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने और बिना नंबर प्लेट जैसे मामलों में अब तक 19 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं. साथ ही 1,034 वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं 4.98 लाख से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया है.
मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग पर भी सख्ती दिखाते हुए 1,224 चालान जारी किए गए. परिवहन विभाग ने 434 ड्राइविंग लाइसेंस और 98 वाहनों के पंजीकरण रद्द कर दिए. 46 परमिट भी खत्म किए गए हैं. इस अभियान में कई विभाग एक साथ काम कर रहे हैं. नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय विभाग फुटपाथों से अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की और सड़कों के किनारे से आवारा पशुओं को हटाने का काम कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

