Rajasthan News: राजस्थान में भर्तियों को लेकर भजनलाल सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, खासकर पिछले सरकार के दौरान हुए पेपर लीक मामलों के बाद। एसओजी लगातार खुलासे कर रही है, जबकि भजनलाल सरकार भी भर्तियों को तेजी से पूरा करने के लिए प्रयासरत है।
10 अक्टूबर को हुई बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भर्ती परीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, न्यायालय में लंबित भर्ती प्रकरणों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी पैरवी करने का भी आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि परीक्षाओं के आयोजन के दौरान जिलों में स्थायी परीक्षा केंद्रों पर CCTV और अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
सीएम का वादा: इस साल 1 लाख नौकरियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष 1 लाख सरकारी नौकरियों के जरिए युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सभी विभागों को इन भर्तियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया गया है।
रीट परीक्षा जनवरी में
इस बीच, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने REET परीक्षा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन जनवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
शिक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी के दूरदर्शी निर्देशानुसार, बेरोजगार शिक्षकों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करते हुए, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन जनवरी 2025 के द्वितीय पखवाड़े में लिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए समस्त प्रतिभागी अभ्यर्थियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका