Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही वृद्धजनों, दिव्यांगों, किसानों और विधवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RajSSP) के तहत मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके संकेत दिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दी जा रही ₹1150 पेंशन राशि को बढ़ाकर ₹1500 किया जा सकता है।

पेंशन में हर साल 15% बढ़ोतरी का प्रावधान
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। तब पेंशन राशि ₹500 प्रति माह तय की गई थी। 2019 में मुख्यमंत्री पद पर वापसी के बाद, अशोक गहलोत ने इसे बढ़ाकर ₹750 कर दिया। 2023 में एक नया कानून लागू किया गया, जिसके तहत पेंशन राशि में हर साल 15% की बढ़ोतरी का प्रावधान है। वर्तमान में, इस योजना के 90 लाख से अधिक लाभार्थी हैं।
सीएम भजनलाल का योगदान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 अप्रैल 2024 को पेंशन राशि को ₹1150 तक बढ़ाने का ऐलान किया था। 27 जून 2024 को यह राशि सभी लाभार्थियों के खातों में सीधे ट्रांसफर की गई। झुंझुनूं में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद कर ₹1038.55 करोड़ की राशि ट्रांसफर करने की घोषणा की थी।
योजना के लाभ और चुनौतियां
राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जरूरतमंदों के लिए जीवनरेखा बन चुकी है। फिलहाल, योजना के तहत 23068 वृद्धजनों को पेंशन देने के लिए पात्र पाया गया है। इनमें से 22619 लोगों को पेंशन मिलनी शुरू हो गई है, जबकि शेष 449 मामलों में तकनीकी त्रुटियों के कारण देरी हो रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने भरोसा दिलाया कि इन लंबित मामलों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- देश के छात्र पढ़ेंगे ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा, NCERT की किताबों में होगा पहलगाम हमले का जिक्र
- Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, जिला अस्पताल के डॉक्टर 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में बड़ा फैसला, लव जिहाद-ड्रग माफिया पर कसेगा शिकंजा, भोपाल में अवैध ड्रग फैक्ट्री सील, आदिवासी हॉस्टल की 35 छात्राएं बीमार, धार में मां-बेटे की करंट से मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- आखिर मिल गई अर्चना तिवारी! दिल्ली से लेकर रवाना हुई पुलिस, 13 दिनों से क्यों थी गायब कल होगा खुलासा
- न्यायधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी: अब स्कूल के भीतर हमले में छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल, लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत