Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का एक साल 15 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इस अवसर पर 12 से 17 दिसंबर तक राज्यभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सरकार ने ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ और अन्य आयोजनों के जरिए प्रदेशवासियों को कई सौगातें देने की तैयारी की है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य में विकास को गति देना और जनता के हित में नई योजनाओं को लागू करना है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं और इन कार्यक्रमों में जनता और लाभार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी।
सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार उत्सव आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें करीब 1.5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इस दौरान उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और नई भर्तियों की घोषणाएं की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि भर्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार का लाभ मिल सके।
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार ने ‘लखपति दीदी’ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत एक लाख महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेंगे।
इसके अलावा किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए भी नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी। सरकार की प्राथमिकता यह है कि राज्य के हर वर्ग को इन कार्यक्रमों से लाभ हो। ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के माध्यम से निवेश को बढ़ावा देने और उद्योगों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है। इस समिट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आमंत्रित किया गया है, जो राज्य में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के पदभार कार्यक्रम में होंगे शामिल मुख्यमंत्री, कारगिल विजय दिवस पर निकलेगी बाइक रैली, OBC कांग्रेस नेताओं का महासम्मेलन आज, NSUI करेगी राजभवन तक पैदल मार्च… पढ़ें और भी खबरें
- भारत में ब्रिटेन के टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस खुलेंगे, विदेश जाए बिना मिलेगी ग्लोबल डिग्री, लंदन में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
- Bihar Political Poster : पटना की दीवारें बनी सियासी प्रचार का केंद्र, PK की एंट्री ने और गरमा दिया माहौल
- हादसा, खून के छीटे और मौत का मंजरः ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, 2 महिला और 1 बच्चे की गई जान, 3 गंभीर का हाल देख चीख पड़े लोग
- दोस्त के पिता की गोली मारकर हत्याः देर रात की वारदात, पुलिस ने एनकाउंटर कर एक आरोपी को पकड़ा