Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का एक साल 15 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इस अवसर पर 12 से 17 दिसंबर तक राज्यभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सरकार ने ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ और अन्य आयोजनों के जरिए प्रदेशवासियों को कई सौगातें देने की तैयारी की है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य में विकास को गति देना और जनता के हित में नई योजनाओं को लागू करना है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं और इन कार्यक्रमों में जनता और लाभार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी।
सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार उत्सव आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें करीब 1.5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इस दौरान उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और नई भर्तियों की घोषणाएं की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि भर्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार का लाभ मिल सके।
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार ने ‘लखपति दीदी’ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत एक लाख महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेंगे।
इसके अलावा किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए भी नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी। सरकार की प्राथमिकता यह है कि राज्य के हर वर्ग को इन कार्यक्रमों से लाभ हो। ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के माध्यम से निवेश को बढ़ावा देने और उद्योगों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है। इस समिट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आमंत्रित किया गया है, जो राज्य में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- मध्याह्न भोजन खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 बच्चे, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जवाब में शिक्षा विभाग ने कहा – मिड-डे मील में बरती जा रही सावधानी
- कहासुनी में कांडः पति ने पहले खुद का रेता गला, फिर पत्नी का भी गला काटा, घटना जानकर कांप उठेगी रूह
- अंडा खाते समय शिक्षक को आया साइलेंट अटैक: स्कूटी से जमीन पर गिरे, फिर उठे ही नहीं…
- MP Assembly Special Session: सीएम डॉ मोहन बोले- संकल्प पत्र 2028 तक, वादा पूरा करेंगे, नक्सलवाद का सफाया किया, लाडली बहनों को 5 हजार भी देंगे, OBC आरक्षण को लेकर कही ये बात
- बोरे में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्ती, लिव इन पार्टनर ने की पहचान, तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस



