
Rajasthan News: राजस्थान में आज भारतीय जनता पार्टी नई सरकार का गठन करने जा रही है। बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा आज अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ-साथ दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:15 बजे राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री, 17 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा आज सुबह 11.15 पर शपथ लेंगे। समारोह में सिर्फ तीन ही नेता शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। दूसरी ओर, मंत्रिमंडल का गठन भाजपा हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद तय होगा।
इधर, अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) के बाहर होने वाले समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। समारोह के दौरान पूरे एरिया का ट्रैफिक 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के माता-पिता भी शामिल होंगे। सीएमओ की टीम भरतपुर से उनके पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गोमा उर्फ गोमती को लेकर जयपुर लेकर पहुंची। इनके साथ सीएम के बेटे डॉक्टर कुणाल भी साथ में हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया मौजूद रहेंगे।
समारोह में आने वाले मुख्यमंत्रियों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेंद्रभाई पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू , असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह शामिल होंगे। इसी प्रकार उपमुख्यमंत्रियों में उत्तर प्रदेश के के शव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस और नगालैंड के यानथुंगो मौजूद रहेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Accident: मंडला में पलटी यात्रियों से भरी बस, नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- अंतरराष्ट्रीय फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, माॅडिफाई कर बंगाल के रास्ते मोबाइल पहुंचाते थे बांग्लादेश, दिल्ली में चोरी कर भेजते थे बाॅर्डर पार
- शूटिंग के बीच भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, जल अर्पित कर की भगवान भोलेनाथ की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी
- शपथ के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने गाया देशभक्ति गीत, मंच पर जमकर झूमे विधायक, VIDEO हुआ वायरल
- काल बना अधूरा बाईपास : बीते 10 दिन में 2 की गई जान, 12 साल बाद भी नहीं पूरा हुआ काम