Rajasthan News: जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बयाना में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 200 किलो सिंथेटिक पनीर जब्त किया है। इसी के साथ ही बड़ी मात्रा में सिंथेटिक पनीर बनाने के काम आने वाली सामग्री भी जब्त की गई है। फूड सेफ्टी के अधिकारीयो द्वारा जब्त किए गए पनीर की सैंपलिंग की कार्रवाई की।
DST इंचार्ज मुकेश कुमार के अनुसार बयाना में पिछले काफी दिनों से सिंथेटिक पनीर बनाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर बयाना में नगर पालिका कार्यालय के पीछे ईदगाह रोड और शिव कॉलोनी में दो अलग-अलग स्थानों पर टीमें बनाकर एक साथ कार्रवाई की गई। बता दें कि पनीर बनाने की ये फैक्ट्रियां किराए के मकानों में चल रही थी। दोनों स्थानों से करीब दो क्विंटल पनीर, 300 लीटर पाम ऑयल, 60 किलो मिल्क पाउडर और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
सिंथेटिक पनीर बना रहे चार लोग उत्तर प्रदेश के गोवर्धन मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव पैंठा निवासी ओम प्रकाश, डीग जिले के पास्ता गांव निवासी महेंद्र सिंह, शहजाद खान और को डिटेन कर लिया गया है। बता दें कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर ठगी के साथ-साथ अधिकतर गांवों में नकली दूध का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा