Rajasthan News: राजस्थान के बहुचर्चित भीलवाड़ा के कोटड़ी भट्टी कांड पर सोमवार, 20 मई को अदालत ने अंततः अपना फैसला सुना दिया है। इस मामले में अदालत ने सगे भाई कालू और कान्हा कालबेलिया को POCSO अदालत ने मौत की सजा दी है।
जज अनिल गुप्ता ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए इसे दुर्लभतम श्रेणी में रखा। बता दें कि बीते शनिवार को इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जबकि सात को बरी कर दिया था।
क्या था मामला?
यह पूरा मामला पिछले साल 2 अगस्त का है। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के गांव में बकरियां चराने गई किशोरी लापता हो गई थी। खोजबीन के कुछ घंटों बाद रात 10 बजे परिवारवालों ने भट्टी से धुआं उठते देखा। दुर्गंध आने पर जब राख खंगाली गई तो उसमें चांदी का कड़ा और चप्पल मिली थी। अधिकारियों ने भट्टी से हड्डियां और आधे जले हुए शरीर के हिस्से बरामद किए और बाद में शरीर के हिस्सों की फोरेंसिक जांच से पता चला कि युवा लड़की को जिंदा जलाया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से पता चला है कि भट्ठी में जलाए जाने से पहले लड़की जीवित थी। जांच में यह भी पता चला है कि दुष्कर्म के बाद लड़की के सिर पर डंडे से वार कर उसे बेहोश कर दिया गया था।
विशेष लोक अभियोजक महावीर सिंह किशनावत ने कहा कि कालू और कान्हा को मौत की सजा दी गई। शनिवार को उन्हें लड़की से बलात्कार और हत्या का दोषी पाया गया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बैड टच करता था दादा, परेशान पोती ने यूट्यूब देखकर सीखा मर्डर करने का तरीका, फिर प्रेमी के साथ मिलकर….
- RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कुलपति की आरती उतारने पहुंचे कार्यकर्ता, पूछा- किस हैसियत से कर रहे बैठक
- BREAKING : लखनऊ में HMPV से रिकवर हुई महिला की मौत
- हफ्ते में 90 घंटे काम पर ‘सियासत’, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- नेहरू, अम्बेडकर ने तो 8 घंटे…
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में EVM से होंगे निकाय चुनाव, शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, चिटफंड घोटाला मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें