Rajasthan News: दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार केंद्रीय मंत्री रहे भूपेंद्र यादव पहली बार चुनाव लड़कर लोकसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे और मोदी सरकार 3.0 में उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है।
राजस्थान के अजमेर में 30 जून 1969 को जन्मे भूपेंद्र यादव के पिता मूलतः गुरुग्राम के रहने वाले हैं, लेकिन रेलवे में नौकरी के चलते वे लंबे समय तक अजमेर में रहे। भूपेंद्र यादव की प्रारंभिक शिक्षा अजमेर में ही हुई थी। यहीं से बाद में उन्होंने कानून की डिग्री ली और वकालत करने लगे। वे बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे। विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी काम किया।
भाजपा ने भूपेंद्र यादव को पहली बार साल 2012 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया था। इसके बाद भूपेंद्र यादव 2014 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बने। उन्हें 2018 में एक बार फिर पार्टी ने राज्यसभा भेजा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में श्रम और पर्यावरण मंत्री बनाया गया।
भाजपा ने उन्हें राजस्थान की अलवर सीट से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा, जहां कांग्रेस के युवा प्रत्याशी ललित यादव से उनका मुकाबला था। अलवर से पहली बार लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र यादव ने जीत दर्ज की है। मोदी सरकार 3.0 में बतौर कैबिनेट मंत्री जिम्मेदारी मिली है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय