Rajasthan News: गोवल गांव में शनिवार सुबह विद्युत निगम की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया. बाइक पर जा रहे एक परिवार पर बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग झुलस गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित परिवार बाइक पर बैठकर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था.
घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है. सौभागपुरा निवासी नारायणलाल गुर्जर (32) सुबह भाभी मेहताबी (35), बहन रेखा, भांजा लोकेश के साथ जवाहरजी का खेड़ा में शादी-समारोह में जाने के लिए रवाना हुआ. सड़क से ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन का तार अचानक टूटकर बाइक पर गिर गया. करंट लगने से सभी बाइक सहित नीचे गिर पड़े. इस दौरान गोवल निवासी शंकरसिंह चुण्डावत (60) अपनी भैंस लेकर खेत पर जा रहे थे. टूटकर गिरे तार की चपेट में आने से वह झुलस गया.
झुलसे लोगों की स्थिति खतरे से बाहर
घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे बिजली निगम में सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई और सभी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने नारायणलाल और मेहताबी को मृत घोषित कर दिया गया. शेष झुलसे व घायलों का उपचार किया जा रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मैं तुम्हारे साथ…’, ज्योतिषाचार्य ने महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, जानिए LOVE, धोखा और दरिंदगी की पूरी STORY
- रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने घायल अवस्था में किया रेस्क्यू, इलाज जारी
- रेलवे तैयार, आपके आगमन का इंतजार : महाकुंभ के लिए रेडी है प्रयागराज रेल मंडल, सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त, देखिए सुंदर तस्वीरें
- महंत कॉलेज की पूर्व छात्रा पूर्णिमा साहू अब जमशेदपुर से हैं विधायक, कहा – एक जन्मभूमि तो एक कर्मभूमि
- पुराने विवाद में चले लाठी-डंडे और सरिया: पड़ोसियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती