Rajasthan News: आज राजस्थान की एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह के ड्राइवर आलोक सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
हालांकि वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह फरार होने में कामयाब रहा। एसीबी के एएसपी सुरेंद्र सिंह के अनुसार बौंली में जयपुर डिस्कॉम की बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी है।
इस काम में रवन्ना सुदा बजरी काम में ली जा रही है, खनिज विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह ने बिल्डिंग का निर्माण करने वाले ठेकेदार को बजरी को अवैध बजरी बताते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
सौदेबाजी के बाद 40 हजार रुपये मामला तय हुआ। वहीं पीड़ित ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह के ड्राइवर आलोक सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मगर इस बीच मुख्य आरोपी भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी