Rajasthan News: जोधपुर में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है और दो अलग-अलग मामलों में करीब 7.8 किलोग्राम का सोना पकड़ा है। साथ ही इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कस्टम विभाग ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.3 किलोग्राम का सोना जब्त किया गया है। वहीं, इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार यह तस्कर मुंबई एयरपोर्ट से निकलकर ट्रेन के जरिए राजस्थान आए थे। कस्टम विभाग को मिली जानकारी के बाद विवेक एक्सप्रेस को जोधपुर स्टेशन पर रोककर गहन जांच की।
वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई जयपुर एयरपोर्ट पर हुई है। जयपुर एयरपोर्ट पर एक शख्स के पास से करीब 1.5 किलोग्राम का सोना पकड़ा गया है। तस्कर ने सोने के पेस्ट को मोजों में छिपा कर रखा था। बता दें, जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हाथों की सफाई तो देखिए… नौकरानी ने 14 लाख के जेवरात किए पार, फिर एक चूक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
- चलती गाड़ी बनी आग का गोलाः अचानक धू-धू कर जल उठी THAR, जानिए फिर चालक का क्या हुआ?
- Delhi Election Voting: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट में 63.83% मतदान
- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर
- Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में फिर AAP सरकार या BJP करेगी कमाल, कांग्रेस का ‘पंजा’ करेगी खेल? थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे