Rajasthan News: जोधपुर में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है और दो अलग-अलग मामलों में करीब 7.8 किलोग्राम का सोना पकड़ा है। साथ ही इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कस्टम विभाग ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.3 किलोग्राम का सोना जब्त किया गया है। वहीं, इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार यह तस्कर मुंबई एयरपोर्ट से निकलकर ट्रेन के जरिए राजस्थान आए थे। कस्टम विभाग को मिली जानकारी के बाद विवेक एक्सप्रेस को जोधपुर स्टेशन पर रोककर गहन जांच की।
वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई जयपुर एयरपोर्ट पर हुई है। जयपुर एयरपोर्ट पर एक शख्स के पास से करीब 1.5 किलोग्राम का सोना पकड़ा गया है। तस्कर ने सोने के पेस्ट को मोजों में छिपा कर रखा था। बता दें, जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- और 2 मासूमों की उखड़ी सांसेंः झांसी अग्निकांड में जुड़वा बच्चियों की मौत, आंकड़ा 10 से बढ़कर पहुंचा 12, शव देखते ही बिलख पड़ा परिवार
- खाद की कालाबाजारी: व्यापारी के गोदाम में मिले 1500 बोरी उर्वरक, आखिर किसकी शह पर चला रहा था भंडारण का खेल?
- बांधवगढ़ अभयारण्य में 11 हाथियों के मौत का मामला, पूरा स्टाफ बदलने की तैयारी में वन विभाग, कवायद तेज
- ऐसे भी हैं मंत्रियों के अंदाज… तुलसी सिलावट ने ठेले वाले से खरीदी सब्जी तो धर्मेंद्र सिंह लोधी ने क्रिकेट मैच में लगाए छक्के-चौके, देखें VIDEO
- फिर बिगड़ी Govinda की तबीयत : रोड शो के दौरान अचानक के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती …