Rajasthan News: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे चिन्मय कुमार बैरवा और कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज के वायरल रील विवाद में परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाया है। बुधवार को विभाग ने कार्तिकेय भारद्वाज की जीप का पंजीकरण प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया। इस वीडियो में चिन्मय बिना सीट बेल्ट के तेज रफ्तार में जीप चलाते नजर आ रहे थे, और उनके पीछे पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी थी।

प्रारंभिक कार्रवाई और नोटिस
इस घटना के बाद परिवहन विभाग ने पहले जुर्माना लगाया और वाहन मालिक कार्तिकेय भारद्वाज को अनाधिकृत वाहन संशोधन के लिए नोटिस जारी किया था। अब, जिला परिवहन अधिकारी रमेश चंद मीणा ने आदेश जारी करते हुए वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया है, क्योंकि वाहन के अनधिकृत परिवर्तन पाए गए। कार्तिकेय भारद्वाज को मोटर वाहन अधिनियम 1989 की धारा 53 (1) a के तहत नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कदम उठाया गया।
नियमों का उल्लंघन
वाहन के अनधिकृत रूप से संशोधित होने के कारण इसे सार्वजनिक सड़कों पर चलाना आम जनता और सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक माना गया। मोटर वाहन अधिनियम 1989 और अन्य नियमों के उल्लंघन के आधार पर, पंजीकरण प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया गया है। वाहन स्वामी को निर्देश दिया गया है कि वे निलंबन अवधि के दौरान वाहन का संचालन न करें और पंजीकरण प्रमाण पत्र को कार्यालय में जमा कराएं।
डिप्टी सीएम का बचाव
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चिन्मय और कार्तिकेय तेज रफ्तार में जीप चला रहे थे और रील बना रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने अपने बेटे को नाबालिग बताते हुए बचाव करने की कोशिश की थी, हालांकि रिकॉर्ड के अनुसार, चिन्मय अप्रैल 2024 में 18 वर्ष का हो चुका था और जून 2024 में उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी बन चुका था।
वायरल वीडियो के बाद जयपुर आरटीओ ने कार्रवाई करते हुए चालान काटा और गाड़ी मालिक को नोटिस देकर जवाब मांगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर बुधवार को पंजीकरण प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- दिल्ली धमाके के बाद डरा पाकिस्तान, सेना को अलर्ट मोड पर रखा, पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे
- अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप ने दिए टैरिफ घटाने के संकेत, बोले- हमसे फिर प्यार हो जाएगा, हम एक अच्छी डील के करीब
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting :कई जगहों पर EVM खराब, जमुई के चकाई में बूथ 334 पर नहीं शुरू हुआ मतदान, शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट
- Bastar News Update : गृहमंत्री शर्मा ने नक्सली कमांडरों के परिवारों से की मुलाकात… 50 लाख का बस स्टैंड बना शोपीस… महारानी अस्पताल में बेड की कमी बनी बड़ी चुनौती… स्कूल शिक्षक की हरकत से भड़के ग्रामीण…
- ‘वोट चोरी करने की कोशिश’, जारी वोटिंग के बीच सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- कई बूथ पर EVM इसलिए खराब है, क्योंकि….

